टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) की महिला टीमों के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज बराबरी पर छूटी है। सीरीज के आखिरी मैच में रोमांचक संघर्ष के बाद मुक़ाबला टाई रहा। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 225 रन बनाए।
जवाब में टीम इंडिया भी 225 रन ही बना सकी और मुक़ाबला टाई हो गया। लेकिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) बांग्लादेश में हुई अंपायरिंग से नाराज नजर आईं, उन्होने अंपायरिंग (umpiring) को घटिया बताया।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 का शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगी India-Pakistan भिड़ंत
मैच के बाद नाराज नजर आईं हरमन
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ''मुझे लगता है कि हमें इस मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला है। यहां जिस तरह की अंपायरिंग हुई है, उसे देखकर चकित हूं। जब हम अगली बार यहां आएंगे तो इस तरह की अंपायरिंग को लेकर पहले से ही तैयार रहेंगे। मैंने पहले भी कहा था कि यहां बहुत ही खराब अंपायरिंग हुई है। मैं कुछ फैसलों को लेकर खुश नहीं हूं।''
ये भी पढ़ें: Team India के South Africa Tour का Full Schedule आया, Jay Shah ने बताया पूरा शेड्यूल
यही नहीं हरमन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से भी नाराज दिखीं। उन्होंने मैच के बाद कहा, ''हमारे देश का हाई कमीशन भी यहां है, मुझे लगा आप उन्हें इनवाइट करेंगे, लेकिन कोई बात नहीं।''
ये भी पढ़ें: Team India से बाहर होने पर छलका Prithvi Shaw का दर्द, कहा 'मेरा कोई दोस्त नहीं है'
मैच का हाल
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 225 रन बनाए। उनकी ओर से फरगाना हक ने शतक लगाया। उन्होंने 107 रन की पारी खेली। उनके अलावा शमीमा सुल्ताना ने 52 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान निगार सुल्ताना ने 24 रन का योगदान दिया। साथ ही शोभना ने भी नाबाद 23 रन बनाए, जबकि टीम इंडिया के लिए स्नेह राणा ने 2 विकेट झटके।
ये भी पढ़ें: Hanuma Vihari ने नहीं छोड़ी है वापसी की आस, कहा Rahane कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं
बांग्लादेश के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए हरलीन देओल (Harleen Deol) ने सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली। तो ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने भी 59 रन का योगदान दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर कुछ खास नहीं कर सकीं और मात्र 14 रन बनाकर आउट हो गईं। बांग्लादेश के लिए नहिदा अख्तर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इससे पहले सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने जीता था और दूसरा मैच भारत की झोली में गया था।