Asia Cup 2023 का शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगी India-Pakistan भिड़ंत

हालांकि अभी एशिया कप के मैचों के शुरुआत के समय की घोषणा नहीं की गई है, वो बाद में की जाएगी। इस बार वनडे विश्व कप (ODI World Cup) होने के कारण  एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। 

New Update
asia cup .png

image credit icc

लंबे इंतजार के बाद आखिर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का शेड्यूल सामने आ ही गया। ये टूर्नामेंट 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। 18 सितंबर रिजर्व डे रहेगा। भारत-पाकिस्तान मैच (India-Pakistan)  2 सितंबर को होगा। हालांकि अभी एशिया कप के मैचों के शुरुआत के समय की घोषणा नहीं की गई है, वो बाद में की जाएगी। इस बार वनडे विश्व कप (ODI World Cup) होने के कारण  एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें: Hanuma Vihari ने नहीं छोड़ी है वापसी की आस, कहा Rahane कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं

इस बार भी इन टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गायब है। ग्रुप A में पाकिस्तान (ए1), भारत (ए2) और नेपाल (नेपाल की टीम उस टीम का स्थान लेगी, जो सुपर 4 चरण के लिए क्वालिफ़ाई करने में असफल रहती है)। जबकि ग्रुप B में श्रीलंका (बी1), बांग्लादेश (बी2) और अफगानिस्तान की टीम (अफगानिस्तान की टीम उस टीम का स्थान लेगी, जो सुपर 4 चरण के लिए क्वालिफ़ाई करने में असफल रहती है)। 

ये भी पढ़ें: Wimbledon: Djokovic का सपना तोड़कर, Alcaraz ने अपना दूसरा Grand Slam खिताब जीता

एशिया कप शेड्यूल इस प्रकार है - 

india bcci

ये भी पढ़ें: AB De Villiers ने बताया हाल ही में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी का नाम, विराट या गिल नहीं यशस्वी हैं उनकी पसंद

30 अगस्त - पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान, पाकिस्तान

31 अगस्त - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी, श्रीलंका

2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम भारत, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कैंडी, श्रीलंका

3 सितंबर - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, पाकिस्तान

4 सितंबर - भारत बनाम नेपाल, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कैंडी, श्रीलंका

5 सितंबर - अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, पाकिस्तान

ind vs pak 1

ये भी पढ़ें: Team India के South Africa Tour का Full Schedule आया, Jay Shah ने बताया पूरा शेड्यूल

6 सितंबर - ए1 बनाम बी2 (सुपर-4), गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, पाकिस्तान

9 सितंबर - बी1 बनाम बी2 (सुपर-4), आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (आरपीआईसीएस), कोलंबो, श्रीलंका

10 सितंबर - ए1 बनाम ए2 (सुपर-4), आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (आरपीआईसीएस), कोलंबो, श्रीलंका

12 सितंबर - ए2 बनाम बी1 (सुपर-4), आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (आरपीआईसीएस), कोलंबो, श्रीलंका

14 सितंबर - ए1 बनाम बी1 (सुपर-4), आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (आरपीआईसीएस), कोलंबो, श्रीलंका

15 सितंबर - ए2 बनाम बी2, (सुपर-4), आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (आरपीआईसीएस), कोलंबो, श्रीलंका

17 सितंबर - फाइनल - 1 बनाम 2 (सुपर-4), आर. प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (आरपीआईसीएस), कोलंबो, श्रीलंका

18 सितंबर - फाइनल के लिए रिजर्व डे

Latest Stories