/sportsyaari/media/media_files/2024/12/30/uM2t1G2lGaRQxx7YvNxj.jpg)
India vs Australia Border Gavaskar Trophy Series Highlights
India vs Australia Border Gavaskar Trophy Series Highlights: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) की शुरुआत भारत की जीत के साथ हुई थी, लेकिन चौथा मैच समाप्त होने तक टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पिछड़ चुकी है। रोहित शर्मा की खराब कप्तानी से लेकर विराट कोहली की खराब फॉर्म भी टीम की हार के बड़े कारण कहे जा सकते हैं। अब भारत इस सीरीज में ज्यादा से ज्यादा 2-2 की बराबरी कर सकता है, जिसका असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की रेस पर भी पड़ा है। खैर इस सबसे पहले जान लेते हैं कि अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार मैचों में क्या-क्या देखने को मिला है?
India vs Australia Border Gavaskar Trophy Series Highlights
पर्थ टेस्ट - सीरीज का आगाज पर्थ टेस्ट से हुआ, जिसमें भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले थे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की थी। उस मैच में भारत की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई थी, लेकिन उसके बाद गेंदबाजों ने कंगारुओं को 104 रनों पर समेटा था। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (161 रन) और विराट कोहली (100) के शतक के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 533 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 238 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी, जिससे भारत ने 295 रनों से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।
एडिलेड टेस्ट - एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को हरा पाना लगभग नामुमकिन नजर आता है। भारत ने पहली पारी में ही 180 के स्कोर पर ऑलआउट होकर घुटने टेक दिए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रनों का स्कोर खड़ा कर पहली पारी में 157 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारतीय टीम का पिंक बॉल के सामने संघर्ष सबके सामने उजागर हो गया था और वो चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रनों का लक्ष्य दे पाई जिसे मेजबान टीम ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया था।
ब्रिसबेन टेस्ट - सीरीज एक-एक से बराबर हो चुकी थी, लेकिन ब्रिसबेन की बारी आई तो पहले दिन से ही बारिश ने मैच में दखल देना शुरू कर दिया था। मैच कभी शुरू होता तो कभी रुक जाता, यह सिलसिला पांचवें दिन तक जारी रहा। यह वही मैच है जिसमें जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने दसवें और 11वें क्रम पर बैटिंग करते हुए 47 रनों की साझेदारी की और भारत को फॉलोऑन खेलने से बचाया था। पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन भारत केवल 2.1 ओवर ही बैटिंग कर पाया। आखिरकार भारी बारिश के चलते मैच रद्द घोषित कर दिया गया।
मेलबर्न टेस्ट - मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की साख दांव पर लगी थी क्योंकि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण मैच था। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बना डाले थे, वहीं जवाब में नितीश रेड्डी (114 रन) और वाशिंगटन सुंदर (50) के बीच 128 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने 369 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी में 105 रनों की बढ़त थी और दूसरी पारी में 234 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 340 रनों का लक्ष्य दिया। भारत कभी जीत के लिए खेला ही नहीं और बहुत ज्यादा डिफेंसिव खेल के कारण भारत की दूसरी पारी 155 रनों पर सिमट गई। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से मैच जीता है।
Read More Here:
IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के जीत के रहे ये 5 खिलाड़ी हीरो, जानिए किसका रहा बड़ा योगदान!