IND vs AUS: तीसरे ODI से बाहर होंगे सूर्या? देखें भारत की प्लेइंग 11

भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार, 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो वाला है।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
ind vs aus

IND vs AUS 3rd ODI: Image credit: BCCI

IND vs AUS, India vs Australia 3rd ODI, IND vs AUS 3rd ODI, Australia playing 11, IND vs AUS playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार, 22 मार्च को चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो वाला है।

टीम इंडिया ने जहां सीरीज का पहला मैच 5 विकेट से जीता था, तो वहीं दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। ऐसे में आखिरी वनडे निर्णायक है। दोनों ही कप्तानों की नजर इसे जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग 11 (India playing 11) में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: IPL में Rohit Sharma के नाम दर्ज है यह शर्मनाक रिकॉर्ड, जानें क्या

टॉप ऑर्डर

ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल संभाल सकते हैं। दूसरे वनडे से टीम के साथ जुड़ने वाले रोहित ने इस मैच में 15 गेंदों पर 13 रन बनाए थे। वहीं गिल ने पहले एकदिवसीय में 31 गेंदों पर 20 रन बनाए थे। दूसरे वनडे में खाता तक नहीं खोल सके थे। तीसरे नंबर पर विराट कोहली का खेलना लगभग तय है। विराट ने पहले वनडे में 4 रन और दूसरे मैच में 31 रन बनाए थे। 

ये भी पढ़ें: यह दिग्गज IPL में नहीं लगा सके शतक, कुछ पहले सीजन से हैं लीग का हिस्सा

क्या सूर्या होंगे बाहर?

चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दिया जा सकता है। पहले दो मुकाबले में सूर्या को प्रदर्शन बेहद शर्मानाक रहा है। वह दोनों ही वनडे में गोल्डन डक का शिकार हुए। 5वें नंबर पर केएल राहुल नजर आ सकते हैं। राहुल (KL Rahul) ने पहले ODI में 91 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए थे। हालांकि दूसरे मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे और सिर्फ 9 रन ही बन सके थे। छठे नंबर पर उपकप्तान हार्दिक पांड्या का खेलना लगभग तय है। 

ये भी पढ़ें: IPL: 10 बार हुआ है ऐसा, जब दोनों ओपनर्स नहीं खोल सके खाता; देखें लिस्ट

लोअर ऑर्डर

7वें नंबर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा नजर आ सकते हैं। जडेजा इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह टीम को गेंद, बल्ले और फील्डिंग से अहम योगदान देते हैं। स्पिन के जिम्मेदारी कुलदीप यादव और अक्षर पटेल (Axar Patel) को सौंपी जा सकती है। पटेल ने हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में कुछ बल्ले से कुछ शानदार पारियां खेली थीं। वहीं पेस की कमान मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के हाथों में रह सकती है। 

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें: IPL 2023: 5 खिलाड़ी जो आगामी सीजन के बाद ले सकते हैं आईपीएल से संन्यास

Latest Stories