India Captain Niki Prasad on Winning Under-19 Womens Asia Cup 2024 Final: भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तान निकी प्रसाद ने स्वीकार किया कि बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में भारत लगभग 20 रन पीछे रह गया। लेकिन उन्होंने कम स्कोर का बचाव करने के लिए गेंदबाजों की भी प्रशंसा की, क्योंकि भारत कुआलालंपुर के बायुएमास ओवल में 41 रन से मैच जीतकर उद्घाटन संस्करण का चैंपियन बन गया।

India Captain Niki Prasad on Winning Under-19 Womens Asia Cup 2024 Final

आपको बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, भारत गोंगडी त्रिशा के अर्धशतक और मिथिला विनोद के 17 रन की बदौलत सात विकेट पर 117 रन ही बना सका। इसके बाद, आयुषी शुक्ला ने तीन विकेट चटकाए, जिससे भारत ने अपने विरोधियों को 18.3 ओवर में 76 रन पर आउट कर दिया। वहीं आगामी महिला प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलने वाली निकी प्रसाद (Niki Prasad) ने कहा कि दबाव में शांत रहने से भारतीय टीम को टूर्नामेंट में मदद मिली है।

वहीं फाइनल मैच में विजय प्राप्त करने के बाद निकी प्रसाद (Niki Prasad) ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, “हमें लगा कि हम कुछ रन पीछे रह गए, शायद 20 रन पीछे, लेकिन इस विकेट पर 117 रन बनाना अच्छा है। लेकिन हम जानते थे कि हमारे पास अच्छी गेंदबाजी है और हम अच्छी गेंदबाजी करेंगे। हम खेल में बने रहने की कोशिश कर रहे थे, उस इरादे, बॉडी लैंग्वेज के साथ और हमारे गेंदबाजों और फील्डरों ने शानदार काम किया।”

निकी प्रसाद (Niki Prasad) ने आगे कहा, “पहली बात यह है कि हम सभी ड्रेसिंग रूम में बहुत शांत हैं और इसलिए, इससे बहुत आत्मविश्वास आता है। जब बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे होते हैं और चीजें हमारे पक्ष में नहीं चल रही होती हैं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हम शांत रहते हैं और इसलिए हम उस स्कोर तक पहुँच पाए। त्रिशा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह शानदार थी। मुझे हमारा दृष्टिकोण पसंद आया और हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। वह हमारी रहस्यमयी गेंदबाज भी हैं और उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की।”

READ MORE HERE :

Champions Trophy 2025 से पहले India-Pakistan ICC Agreement का वर्ल्ड क्रिकेट पर पड़ेगा असर?

Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल पर लगी मोहर, नुएट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

‘मेरे पापा को अकेला छोड़ दो...’ R Ashwin ने अपने पिता के संन्यास वाले विवादित बयान पर दी सफाई!

Mohammed Shami Injury Updates: बीजीटी के लिए फैंस की उम्मीदें टूटी! फिर से उभरी शमी की चोट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।