IND vs ENG 2025: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम जनवरी 2025 में भारत दौरे पर आने वाली है और इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये आखिरी वनडे सीरीज होने वाली है।
ऐसे में प्लेयर्स के लिए इस इवेंट की तैयारी के लिहाज ले ये श्रृंखला बहुत ही अहम होने वाली थी। हालाँकि, अब कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। वे इस सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं।
रोहित-कोहली और बुमराह को दिया जा सकता है आराम
बता दें कि मौजूदा समय में भारत के ये तीनों स्टार ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं, जहाँ पर टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज में कुल 5 मैच खेले जा रहे हैं और इसी लंबे दौरे की वजह से इन दिग्गजों को आराम दिया जा सकता है। ये तीनों खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगें और सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगें।
ऐसे में अगर कप्तान रोहित और बुमराह को भी आराम दिया जाता है, तो सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि आखिर टीम इंडिया की कप्तानी कौन-सा खिलाड़ी करता हुआ नजर आने वाला है। अगर संभावनाओं की बात करें तो भारत की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल करते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने इससे पहले भी भारत की अगुवाई की है और एक बार फिर से कप्तानी कर सकते हैं।
फरवरी में खेली जानी है वनडे सीरीज
अगर वनडे सीरीज की बात करें तो ये श्रृंखला फरवरी में खेली जानी है। इसका पहला मुकाबला नागपुर में 6 फरवरी में खेला जाएगा, जबकि कटक में दूसरे मैच के लिए 9 फरवरी को आमने-सामने होंगीं। तो वहीं दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। हालाँकि, इससे पहले दोनों टीमों के बीच 22 जनवरी से टी-20 सीरीज खेली जानी है।
READ MORE HERE:
IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के जीत के रहे ये 5 खिलाड़ी हीरो, जानिए किसका रहा बड़ा योगदान!