Nitish Kumar Reddy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी ने शतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने भारत की इस मैच में काफी हद तक वापसी कराई और इंडिया को मैच में बनाए रखा है। हालाँकि, एक समय पर ऐसा लग रहा था कि रेड्डी अपना शतक नहीं लगा सकेंगे क्योंकि मात्र एक विकेट बाकी था और नितीश नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। हालाँकि, इस बीच जब मैदान पर मोहम्मद सिराज आए, तो उन्होंने रेड्डी को भरोसा दिलाया था और इसी वजह से नितीश अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगा सके।

Nitish Kumar Reddy ने अपने शतक को लेकर किया बड़ा खुलासा

दरअसल, जब नैथन लियोन ने वाशिंगटन सुंदर को ऑउट किया, तो उनके रूप में भारत का आठवाँ विकेट गिरा। इसके बाद जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस खुद गेंदबाजी करने के लिए मैदान पार आए और उन्होंने बुमराह को ओवर की तीसरी गेंद पर ऑउट कर दिया था। इसके बाद भारत के पास सिर्फ एक विकेट बचा था और बैटिंग के लिए सिराज मैदान पर उतरे थे।

ऐसे में सिराज को कमिंस की तीन गेंदों को डिफेंड करना था और उन्होंने ऐसा ही किया और इसी वजह से नितीश अपना शतक पूरा कर सके थे। ऐसे में जब सिराज मैदान पर आये थे तो उन्होंने रेड्डी को भरोसा दिलाया था। अब इसका खुलासा करते हुए नितीश ने बताया है कि "मोहम्मद सिराज ने 9वें विकेट के बाद मुझसे कहा मैं इन गेंदों को डिफेंड करूँगा और इसके लिए चिंता मत करो। वह इसी स्तर की मानसिकता रखते हैं।"

नितीश रेड्डी ने खेली शतकीय पारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 189 गेंदों का सामना करते हुए 114 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और एक छक्का निकला। इसी के साथ कुछ हद तक उन्होंने टीम इंडिया की इस मैच में वापसी कराई और मेन इन ब्लू को जीवित रखा है।

READ MORE HERE:

IND vs AUS 4th Test Match: मेलबर्न में Nitish Kumar Reddy ने लगाया ऐतिहासिक शतक, भारतीय टीम के बने संकटमोचक

Sachin Tendulkar को खास सम्मान से सम्मानित करेगा MCC, जानें क्या है पूरा मामला

IND vs AUS 4th Test Match: ऋषभ पंत का शॉट देखकर गुस्से से लाल हुए Sunil Gavaskar, विकेटकीपर बल्लेबाज को बताया मूर्ख

Watch: झुकेगा नहीं... टीम इंडिया के 'पुष्पा' निकले Nitish Reddy; पहले अर्धशतक पर देखने लायक है सेलिब्रेशन

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।