IND vs AUS 4th Test Match Weather Report: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में फिलहाल टीम इंडिया की स्थिति नाजुक नजर आ रही है और कंगारू टीम इस मैच में बहुत आगे है। हालाँकि, इस मैच में बारिश की संभावना बनी हुई है और ऐसे में भारतीय दर्शक यही चाहेंगे कि ब्रिस्बेन की तरह इस मैच में भी बारिश खलल डाले। इस मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना बनी हुई है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरआत अच्छी नहीं रही है और उन्होंने खेल के दूसरे दिन ही 5 विकेट गंवा दिए थे।
मेलबर्न में बारिश की है संभावना
अगर मेलबर्न में चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन की बात करें तो इसमें पहले सत्र के दौरान तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। यानी पहले सत्र में फिलहाल तापमान अधिक रहने वाला है। यहाँ पर 2 प्रतिशत ही बारिश की संभावना है। यानी पहले सेशन में बारिश नजर नहीं आने वाली है। जैसे-जैसे दिन का खेल आगे बढ़ेगा यहाँ पर बादल छाए रहने की संभावना है।
ऑस्ट्रेलिया के समय के मुताबिक दोपहर 2 बजे तक 49% बारिश की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा दोपहर 3 बजे जो दूसरे सत्र का समय होगा, बारिश की संभावना 57 प्रतिशत है। ऐसे में कई बार पिच को कवर किया जा सकता है। तो वहीं अंतिम सत्र में भी बारिश आने वाली है और यहाँ पर 52% बारिश की आशंका है और यहाँ पर भी कई बार खेल में रुकावट देखने को मिल सकती है।
चौथे और पाँचवें दिन कैसा रहेगा मौसम
अगर तीसरे दिन की बात करें तो यहाँ पर भले ही बारिश की सम्भवना है लेकिन आने वाले दोनों दिनों में बारिश की कोई भी आशंका दिखाई नहीं दे रही है। खेल के चौथे दिन के पहले सत्र में 20 प्रतिशत बारिश की संभावना है। इसके अलावा पूरे दिन मौसम साफ रहने वाला है और यहाँ का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। तो वहीं 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हुई नजर आ सकती है। इसके अलावा पाँचवें दिन भी मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।