IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच खेला गया। 3 मई को खेले गए इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने धमाकेदार पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। इसके साथ ही कोहली ने आईपीएल इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Virat Kohli ने David Warner को छोड़ा पीछे, IPL रिकॉर्ड्स की इस लिस्ट में टॉप पोजीशन पर काबिज

Table of Contents
Most 500 Plus Runs in IPL Seasons: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शानदार फॉर्म में है। इसके साथ ही इस टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला भी गरज रहा है। इसी बीच आईपीएल 2025 के 52वें मैच में कोहली ने अब आईपीएल का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जो 3 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया।
Virat Kohli ने डेविड वॉर्नर को छोड़ा पीछे
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 187.88 के स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों पर 62 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए। इस पारी के बाद विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच से पहले विराट कोहली और डेविड वॉर्नर के नाम आईपीएल में 7-7 बार 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड था।
लेकिन अब विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2025 में अब तक 505 रन बनाकर आईपीएल में 8 बार 500 रन का स्कोर पार कर चुके हैं।
कोहली ने आईपीएल में 500 से अधिक रन कब-कब बनाए हैं?
- आईपीएल 2025 - 505* रन
- आईपीएल 2024 - 741 रन
- आईपीएल 2023 - 639 रन
- आईपीएल 2018 - 530 रन
- आईपीएल 2016 - 973 रन
- आईपीएल 2015 - 505 रन
- आईपीएल 2013 - 634 रन
- आईपीएल 2011 - 557 रन
आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 500 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
- 8 बार - विराट कोहली
- 7 बार - डेविड वार्नर
- 6 बार - केएल राहुल
- 5 बार - शिखर धवन