Jasprit Bumrah: मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मैच में जबरदस्त वापसी की है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से मुकाबले में भारत को वापस लेकर आये हैं और उन्होंने एक ही ओवर में ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है। बुमराह के एक ओवर ने ही मैच का पूरी तरह से रुख बदल दिया है और इस मैच में टीम इंडिया की वापसी हो चुकी है। इससे पहले मोहममफ सिराज ने स्टीव स्मिथ को ऑउट कर टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई थी।

Jasprit Bumrah ने कराई टीम इंडिया की जबरदस्त वापसी

अगर इस मैच की बात करें तो बुमराह ने सैम कोंस्टॉस को ऑउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद सिराज ने जैसे ही स्मिथ को ऑउट किया, कप्तान रोहित शर्मा ने तुरंत जसप्रीत बुमराह को वापस लेकर आये। इसके बाद पहली गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने एक रन लिया और दूसरी बॉल पर ट्रैविस हेड स्ट्राइक पर पहुंचे। इसके बाद बुमराह ने उन्हें पहली गेंद पर ऑउट कर दिया।

इससे पहले पहली पारी में भी बुमराह ने हेड को शून्य पर ऑउट किया था। इसके बाद उसी ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल मार्श को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया को इस मैच में पूरी तरह से वापस ला दिया है। बुमराह के अलावा इस पारी में मोहम्मद सिराज भी अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने भी 2 सफलता हासिल की है।

100 रनों के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी वापस

इस पारी में भारतीय टिया के गेंदबाजों से जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिल रही है। तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी मैदान पर काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं और शानदार कप्तानी की है. ऐसे में कंगारू टीम अब दबाव में दिखाई दे रही है और उन्होंने अपना पाँचवाँ विकेट मात्र 85 रनों पर गंवा दिया है। इसी के साथ अब ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में मुश्किल में नजर आ रही है।

READ MORE HERE:

IND vs AUS 4th Test Match: मेलबर्न में Nitish Kumar Reddy ने लगाया ऐतिहासिक शतक, भारतीय टीम के बने संकटमोचक

Sachin Tendulkar को खास सम्मान से सम्मानित करेगा MCC, जानें क्या है पूरा मामला

IND vs AUS 4th Test Match: ऋषभ पंत का शॉट देखकर गुस्से से लाल हुए Sunil Gavaskar, विकेटकीपर बल्लेबाज को बताया मूर्ख

Watch: झुकेगा नहीं... टीम इंडिया के 'पुष्पा' निकले Nitish Reddy; पहले अर्धशतक पर देखने लायक है सेलिब्रेशन

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।