IND vs AUS 1st Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालाँकि, भारतीय कप्तान का ये फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि भारतीय टीम पहली पारी में मात्र 150 रनों पर ऑलऑउट हो गई।
इस मुकाबले में टीम इंडिया का टॉप आर्डर बुरी तरह से फेल हुआ और इस वजह से भारत की टीम 150 रन ही बना सकी। इस मैच में भारत का टॉप ऑर्डर अच्छा खेल नहीं दिखा सका। यहाँ तक कि टॉप-3 में से 2 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके और इसी वजह से में इन ब्लू पर्थ में संघर्ष करती हुई नजर आई।
भारत का टॉप आर्डर हुआ फेल
इस मैच में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे। इसके बाद जायसवाल 8 गेंदें खेलीं और अपना खाता भी नहीं खोल सके। उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी 23 गेंदों का सामना किया लेकिन वे भी शून्य पर ऑउट हो गए। राहुल इस मैच में अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन उन्हें एक विवादित ऑउट करार दिया गया। राहुल ने इस मैच में 74 गेंदों पर 26 रन बनाए।
तो वहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 12 गेंदों पर मात्र 5 रन बना सके और ऑउट हो गए। इसी के साथ भारत ने मात्र 47 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे और भारतीय टीम बहुत ही मुश्किल में आ गई थी।
ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी ने की बेहतरीन बल्लेबाजी
इस मैच में टीम इंडिया के टॉप आर्डर एक बार फिर से फ्लॉप हुआ। हालाँकि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने इस मैच में 78 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। उनके अलावा अपना डेब्यू कर रहे युवा हरफनमौला खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी ने भी अच्छा खेल दिखाया उन्होंने 59 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। इसी के साथ वे इस इनिंग में भारत के लिए सर्वश्रेठ स्कोरर रहे।
जोश हेजलवुड ने की बेहतरीन गेंदबाजी
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर जोश हेजलवुड ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और उन्होंने 13 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 29 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। उनके अलावा मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ भारतीय टीम मात्र 150 रनों पर ऑलऑउट हो गई।
READ MORE HERE :
ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे भयानक दिन आज, 2 फैंस ने कर ली थी खुदकुशी
पीसीबी ने Champions Trophy से पहले Aaqib Javed को बनाया पाकिस्तान टीम का नया हेड कोच