Devdutt Padikkal: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल को भारत के स्क्वॉड के साथ जोड़ा गया था। ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पडिक्कल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवेन में शामिल किया गया।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 5 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गंवा दिया था। ऐसे में नंबर तीन पर बैटिंग करने के लिए पडिक्कल मैदान पर आये।
Devdutt Padikkal 23 गेंदें खेलने के बाद भी नहीं खोल सके खाता
पडिक्कल को इस मैच में गिल की जगह शामिल किया गया और उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था। इस मैच में देवदत्त ने अपनी तकनीकि दिखाई और 23 गेंदें खेली। हालाँकि, इस दौरान वे रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए और उन्होंने कुल 23 गेंदें खेली। 23 बॉल खेलने के बाद भी पडिक्कल अपना खाता भी नहीं खोल सके और वे ऑउट हो गए।
पडिक्कल को हेजलवुड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच ऑउट कराया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में पडिक्कल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और वे पहली इनिंग में शून्य पर ऑउट हो गए। बता दें कि पडिक्कल ने हाल ही में इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें चोटिल गिल की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
पडिक्कल पर्थ में अपने करियर का मात्र दूसरा ही मुकाबला खेल रहे थे और इसमें वे फ्लॉप हो गए। इससे पहले उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और वहां पर अर्धशतक लगाया था। ऐसे में अब पडिक्कल से उम्मीद होगी कि वे दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टीम इंडिया को जीत दिलाएंगे।
READ MORE HERE :
ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे भयानक दिन आज, 2 फैंस ने कर ली थी खुदकुशी
पीसीबी ने Champions Trophy से पहले Aaqib Javed को बनाया पाकिस्तान टीम का नया हेड कोच