आईपीएल 2025 में अपने शानदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले कई खिलाड़ियों को लेकर यह चर्चा चल रही है कि बहुत जल्द उनका टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू होने वाला है। 35 गेंद में जब से इस खिलाड़ी ने शतक लगाया है, इसकी चर्चा और भी ज्यादा तेजी से होने लगी है। अब माना जा रहा है कि अगर ये टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू भी करते हैं तो उनका हाल भी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की तरह ही होगा। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, ये आप खुद ही समझ जाएंगे।
Team India: केएल राहुल जैसा होगा इस खिलाड़ी का हाल

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं वैभव सूर्यवंशी है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि वैभव किसी भी हाल में टीम इंडिया (Team India) के लिए ओपनिंग बल्लेबाज का विकल्प नहीं होंगे, क्योंकि मौजूदा समय में भारत के पास पहले से ही कई ओपनिंग बल्लेबाजों की भरमार है।
ऐसे में यह संभव है कि उन्हें केएल राहुल की तरह कभी टॉप ऑर्डर तो कभी मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ सकता है। अगर इस परिस्थिति में वैभव अपने आप को स्थापित कर पाते हैं तभी आगे चलकर वह टीम इंडिया में टिक पाएंगे। हालांकि अभी तक आईपीएल में वैभव ने अधिकतर ओपनिंग करते हुए बेहतरीन पारी खेली है लेकिन जब कोई खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में आता है तो उसकी भूमिका अलग होती है।
अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में मात्र 35 गेंद में शतक लगाने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी इस सीजन 3 आईपीएल मैचो में 151 रन बना चुके हैं जिनका सबसे बेस्ट स्कोर 101 रन रहा है। ओवरऑल इस खिलाड़ी के नाम 4 टी-20 मैचो में 164 रन दर्ज है। आईपीएल से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वैभव ने 5 मैच खेलते हुए 100 रन बनाए हैं।
वही वैभव ने 6 लिस्ट ए मैंचो में 132 रन बनाने का काम किया है। इस खिलाड़ी के आकडे़ देखें तो यह मिला-जुला नजर आ रहा है जिन्हें आगे चलकर और भी कई सुनहरे मौके मिल सकते हैं।
Read Also: IPL 2025: राजस्थान को लगा बड़ा झटका, रोहित-विराट की नाक में दम करने वाला गेंदबाज पूरे सीजन से बाहर
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।