ICC Cricketer of the Year 2024: जसप्रीत बुमराह को मिलेगा 2024 का 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड? रेस में शामिल 3 और बड़े दिग्गज

ICC Cricketer of the Year 2024: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने जाने के लिए कुल 4 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। इनमें Jasprit Bumrah का भी नाम है। CRICKET

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
ICC Cricketer of the Year 2024 Shorlisted Players Announced Including Jasprit Bumrah

ICC Cricketer of the Year 2024 Shorlisted Players Announced Including Jasprit Bumrah

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ICC Cricketer of the Year 2024 Shorlisted Players Announced Including Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें ICC क्रिकेटर अवार्ड ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया है। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने सोमवार 30 दिसंबर को खिलाड़ियों की नॉमिनेशन सूची जारी की थी। इस कैटेगरी में बुमराह के अलावा तीन अन्य क्रिकेटरों को भी जगाई दी गई है और यह अवार्ड उसी को दिया जाएगा जिसने साल 2024 में सबसे प्रभावी प्रदर्शन करके दिखाया होगा।

ICC Cricketer of the Year 2024 Shorlisted Players Announced Including Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं, वहीं इंग्लैंड के लिए जो रूट और हैरी ब्रूक इस नॉमिनेशन सूची में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वहीं अपनी शानदार बैटिंग के दम पर पूरी दुनिया में छाप छोड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को भी इस पुरस्कार का नॉमिनी बनाया गया है।

अगर जसप्रीत बुमराह यह पुरस्कार जीतने में सफल रहते हैं तो वो 'आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बनने वाले कुल पांचवें भारतीय होंगे। उनसे पहले राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), विराट कोहली (2017 और 2018) और रविचंद्रन अश्विन (2016) साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी चुने जा चुके हैं।

बताते चलें कि बुमराह, जो रूट, हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस को ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने के लिए नॉमिनेट किया गया है। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो बुमराह ने साल 2024 में मात्र 13 मैचों में 71 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 विकेट तो अकेले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार मैचों में लिए हैं। इसी सीरीज में बुमराह ने पर्थ टेस्ट में अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।

इन खिलाड़ियों को प्रख्यात क्रिकेट लेखकों और ब्रॉडकास्टर्स ने मिलकर शॉर्टलिस्ट किया है। इन सभी ने खिलाड़ियों के मैदान पर प्रदर्शन और पूरे साल में किसी विशेष खिलाड़ी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्राप्त की गईं उपलब्धियों के प्रदर्शन के आधार पर नॉमिनेट किया है।

Read More Here:

MOST RUNS FOR INDIA IN 2024: भारत के लिए इस साल सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रोहित से लेकर जायसवाल तक का नाम शामिल, यहाँ पर देखें पूरी लिस्ट

Vaibhav Suryavanshi ने विजय हजारे ट्रॉफी में किया कमाल, खेली तूफानी पारी!

TEAM INDIA के लिए 2024 का सबसे बेस्ट मोमेंट: देखें वीडियो, दिल हुआ गार्डन-गार्डन

IND vs AUS: मेलबर्न में बुरी तरह से हार के बाद सिडनी पहुँची टीम इंडिया, मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करेगा भारत!

Latest Stories