वह रनों का भूखा है, जल्द भारत के लिए डेब्यू करेगा... Joe Root ने भी कर दी जायसवाल को लेकर भविष्यवाणी

दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने यशस्वी जायसवाल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। रूट के अनुसार, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और उनमें रनों की भूख, इच्छा और क्षमता नजर आती है।

New Update
Yashasvi Jaiswal

Image credit ipl twitter

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने यशस्वी जायसवाल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। रूट के अनुसार, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और उनमें रनों की भूख, इच्छा और क्षमता नजर आती है। रूट ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मौजूदा आईपीएल 2023 में युवा खिलाड़ी को बेहद करीब से देखा है। जायसवाल मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 13 मैचों में लगभग 48 के औसत और 166.18 के तूफानी स्ट्राइक रेट से कुल 575 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और 1 शतक देखने को मिला।

21 वर्षीय युवा ओपनर ने जोस बटलर के साथ मिलकर रॉयल्स को तूफानी शुरुआत दिलाई है। इस सीजन फ्रेंचाइजी को कई मुकाबले जायसवाल ने अकेले अपने दम पर जिताए।

ये भी पढ़ेंः IPL के बाद टीम इंडिया में होगी यशस्वी जायसवाल की एंट्री.. शास्त्री ने की भविष्यवाणी

Yashasvi Jaiswal

मुंबई के खिलाफ जड़ा था शतक

आईपीएल शुरू होने से पहले घरेलू क्रिकेट में भी यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में थे। इस सीजन वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतरीन शतक भी जड़ा था। यशस्वी ने 124 रनों की शानदार पारी भी खेली थी। इसके अलावा, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी 47 गेंदों में 98 रनों की पारी खेली थी। केकेआर के खिलाफ उन्होंने रिकॉर्ड 13 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। जायसवाल का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा है और जोस बटलर के साथ पारी की शुरुआत करके वह काफी कुछ सीख रहे हैं।

रूट हुए यशस्वी के फैन

पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में पूर्व इंग्लिश कैप्टन जो रूट ने कहा- 

''वह लगातार सीखता जा रहा है और उसका रवैया भी अच्छा है। वह दूसरे खिलाड़ियों से सीखता है। इस समय उसके खेल में कोई कमजोरी नहीं दिख रही। उसने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को बखूबी खेला है और उसका आत्मविश्वास तो दिख ही रहा है।''

रूट ने आगे कहा, 

''आप आने वाले समय में यशस्वी को भारतीय टीम में डेब्यू करते हुए देखेंगे। एक बात उनमें बहुत प्रभावशाली है कि उनमें बहुत भूख है, उन्हें बहुत इच्छा है और अपनी क्षमता पर बहुत यकीन है।''

d

वर्ल्ड कप में होगा फायदा 

इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर एकदिवसीय विश्व कप खेला जाएगा। रूट ने इस मेगा इवेंट को लेकर कहा- 

''इन हालात में खेलने का अनुभव काफी काम आएगा। अलग अलग पिचों पर खेलकर पता चल रहा है कि यहां कैसे खेलना है और यह अनुभव साल के आखिर में जब हम यहां होंगे तब काफी उपयोगी साबित होगा।''

ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal ने की रिकॉर्ड्स की बारिश... 13 गेंदों में जड़ दिया अर्धशतक

Latest Stories