टी20 इंटरनेशनल में अपने डेब्यू को लेकर भावुक हुए Harshit Rana, कहा-"यह किसी सपने के जैसा है"

Harshit Rana on his debut in T20 International cricket said It's like a dream: चौथे टी20 के दौरान इंडिया की तरफ से एक खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल में अपना "एक्सीडेंटल" डेब्यू किया। ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतरे।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Harshit Rana on his debut in T20 International cricket said It's like a dream

Harshit Rana on his debut in T20 International cricket said It's like a dream

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Harshit Rana: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 के दौरान टीम इंडिया की तरफ से एक खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल में अपना "एक्सीडेंटल" डेब्यू किया। दरअसल ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर खेलने उतरे। यह उनके क्रिकेट करियर का पहला टी20 मुकाबला है। हालांकि पहले वह इस मैच का हिस्सा नहीं थे। बाद में उनकी किस्मत चमकी और युवा गेंदबाज के लिए ये उनका ड्रीम मैच बन गया। पोस्ट मैच शो में इसको लेकर हर्षित ने क्या कुछ कहा, आइए जान लेते हैं।

Harshit Rana ने अपने टी20 डेब्यू को लेकर कही ये बात

टीम इंडिया जब बैटिंग कर रही थी, तब एक गेंद शिवम दुबे के सिर पर जा लगी। हालांकि पारी के आखिर में जाकर ये हुआ, मगर वह फील्डिंग के लिए नहीं उतर सके। मैच रेफरी ने उनकी हालात को देखते हुए टीम इंडिया के अनुरोध पर उन्हें सब्स्टीट्यूट प्लेयर खिलाने की अनुमति दे दी। इस तरह हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 का हिस्सा बने।

उन्होंने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया। दाएं हाथ के पेसर ने 4 ओवर में 33 रन देकर कुल 3 विकेट चटकाए। इस मैच विनिंग परफॉर्मेंस की वजह से भारत ने जीत दर्ज की। बता दें कि यह सीमित ओवरों के फॉर्मैट में उनका पर्दापण मैच था। इसपर हर्षित राणा ने कहा,  

"यह अभी भी मेरे लिए एक स्वप्निल शुरुआत है। जब दुबे भाई वापस आए तो दो ओवर के बाद मुझे बताया गया कि मैं कनकशन सब्स्टीट्यूट के तहते खेलने वाला हूं। यह सिर्फ इस सीरीज के लिए नहीं है, मैं लंबे समय से एक मौके का इंतजार कर रहा था और मैं साबित करना चाहता था कि मैं यहीं के लिए बना हूं। मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है और यहां भी उसी को फॉलो कर रहा हूं।"

 

Read More Here:

इंग्लैंड तक पहुंची Mumbai Indians, ‘द हंड्रेड’ की ओवल इनविंसिबल्स में खरीदी हिस्सेदारी

पाकिस्तान की फिर होगी बेइज्जती? ICC सरेआम लगाएगी फटकार! Champions Trophy से जुड़ा है मामला

नहीं हो पाएंगे समय से पाकिस्तान के स्टेडियम तैयारी! Champions Trophy से पहले सामने आई बड़ी रिपोर्ट

IND vs ENG: धोनी के चेले ने बचाई टीम इंडिया की लाज, हार्दिक पांड्या संग मिलकर इंग्लैंड का बजाया बैंड

Latest Stories