अब कभी Hardik Pandya की टीम इंडिया में नहीं होगी वापसी? इस खिलाड़ी ने कर दिया पत्ता साफ

Hardik Pandya को आखिरी बार साल 2018 में कोई टेस्ट मैच खेलते हुए देखा गया था। अब 6 साल बीत जाने के बाद ये 21 वर्षीय प्लेयर उनकी जगह ले सकता है। CRICKET

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Hardik Pandya May Never Return India Test Team Because Nitish Reddy

Hardik Pandya May Never Return India Test Team Because Nitish Reddy

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Hardik Pandya May Never Return India Test Team Because Nitish Reddy: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में खूब सफलता प्राप्त करने वाले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बहुत कम रहे हैं। एक समय कपिल देव का जलवा हुआ करता था, जिनकी 1983 वर्ल्ड कप की 175 रनों की पारी को भला कौन भूल सकता है। बहुत लंबे अरसे बात टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या के रूप में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मिला था, लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे विशेष रूप से उनकी जगह टेस्ट क्रिकेट में नितीश रेड्डी ने ले ली है।

Hardik Pandya May Never Return India Test Team Because Nitish Reddy

हार्दिक पांड्या को आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच खेलते देखा गया था। उन्होंने अब तक 11 मैचों के टेस्ट करियर में 532 रन बनाने के अलावा 17 विकेट भी लिए हैं। मगर अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में नितीश रेड्डी एक वर्ल्ड-क्लास ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं। नितीश ने खासतौर पर बैटिंग में खासा प्रभावित किया है और संभवतः समय के साथ उनकी गेंदबाजी में भी सुधार आएगा।

कभी वापसी नहीं कर पाएंगे हार्दिक पांड्या?

जैसा कि हमने आपको बताया कि हार्दिक पांड्या को आखिरी बार 2018 में कोई टेस्ट मैच खेलते देखा गया था। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नितीश रेड्डी टीम इंडिया के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 7 पारियों में 49 के बढ़िया औसत से 294 रन बनाए हैं। उनकी मेलबर्न में आई शतकीय पारी को बहुत लंबे अरसे तक याद रखा जाएगा, फिर चाहे भारत मेलबर्न टेस्ट हार ही क्यों ना गया हो।

नितीश इस सीरीज में 3 विकेट भी ले चुके हैं और संभव ही समय के साथ गेंदबाजी में भी अधिक परिपक्व होते जाएंगे। नितीश का जलवा ऐसे ही बरकरार रहा तो हार्दिक पांड्या अब चाहेंगे भी तो भी शायद कभी टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे। भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी नितीश को हार्दिक से बेहतर खिलाड़ी बताया है।

हार्दिक पांड्या ने अपने करियर में एक ही शतक लगाया था, जो एशियाई पिचों पर आया था जहां हार्दिक खेलने के आदी हैं। मगर नितीश ने अपने करियर के चौथे टेस्ट में ही शतक लगाया है, वो भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर। नितीश टेस्ट औसत के मामले में भी हार्दिक से काफी बेहतर हैं। इसका मतलब हार्दिक के टेस्ट रिटायरमेंट का समय ज्यादा दूर नहीं है।

Read More Here:

Vijay Hazare Trophy 2024 में दोहरे शतक से चूके Abhishek Sharma, ताबड़तोड़ खेली इतने रनों की पारी

IND vs AUS: मेलबर्न में बुरी तरह से हार के बाद सिडनी पहुँची टीम इंडिया, मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करेगा भारत!

ICC Awards: बाबर आजम या ट्रेविस हेड, किसे मिलेगा 'टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड? इन खिलाड़ियों को ICC ने किया शॉर्टलिस्ट

2025 में कौनसी टीम के खिलाफ कितने टेस्ट मैच खेलेगी Team India, सामने आया शेड्यूल!

Latest Stories