चोटिल है Hardik Pandya? मुंबई के खिलाफ नहीं की गेंदबाजी, अब कोच का बयान आया सामने

असिस्टेंट कोच आशीष कपूर के अनुसार, मुंबई के खिलाफ मैच से ठीक पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए थे। मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए।

New Update
Hardik Pandya

Hardik Pandya, image twitter

शुक्रवार को आईपीएल 2023 के 57वें मैच में गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 रन से मिली हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा सीजन में GT की यह 12 मैचों में सिर्फ चौथी हार रही। टीम के सामने 219 रन का विशाल टारगेट था, लेकिन वह 8 विकेट पर 191 रन से आगे नहीं बढ़ सके। मुंबई से मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। 

दरअसल टीम के असिस्टेंट कोच आशीष कपूर के अनुसार, मुंबई के खिलाफ मैच से ठीक पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए थे। मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मुंबई की पारी के दौरान उन्होंने एक ओवर भी नहीं फेंका था।

ये भी पढ़ें- वानखेड़े में आई Suryakumar की आंधी... 1, 2 या 3 नहीं बना डाले इतने रिकॉर्ड

w

5 गेंदबाज आए नजर

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसला किया था। कहने को तो गुजरात 6 बॉलिंग ऑप्शन के साथ मैदान पर उतरी थी, लेकिन टीम को 5 गेंदबाजों से ही काम चलाना पड़ा। हार्दिक पांड्या छठे विकल्प होने के बाद भी गेंदबाजी करने के लिए नहीं आए। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब GT के असिस्टेंट कोच आशीष कपूर से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- 

"हमें प्लान में थोड़ा बदलाव करना पड़ा क्योंकि मैच से तुरंत पहले हार्दिक चोटिल हो गए थे। इसी वजह से वो गेंदबाजी नहीं कर पाए। इसलिए हमें पूरी प्लानिंग ही चेंज करनी पड़ी कि कौन गेंदबाजी करेगा। अभी तक हार्दिक हमारे लिए गेंदबाजी में ओपन कर रहे थे, लेकिन उनके चोटिल होने के बाद मोहित शर्मा ने शमी के बाद अगला ओवर फेंका।"

आशीष कपूर ने यह नहीं बताया कि हार्दिक को चोट कहां लगी है। हालांकि, मुंबई की पारी के दौरान पांड्या पूरे समय फील्ड पर नजर आए, जो यह इशारा करता है कि उनकी चोट ज्याजा गंभीर नहीं है।

GT vs LSG

शानदार रहा प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के सबसे अहम खिलाड़ी है। उन्होंने इस सीजन अभी तक गेंद और बल्ले से प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। 11 मैचों में वह 31.22 की औसत और 130.70 के स्ट्राइक रेट से कुल 281 रन नबा चुके हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। बतौर गेंदबाज बी वह 3 विकेट लेने में सफल रहे।

गुजरात टाइटंस की टीम 16 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है और इस बार भी डिफेंडिंग चैंपियन को खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Suryakumar Yadav की पहली सेंचुरी के सहारे मुंबई जीती, Rashid Khan का प्रदर्शन बेकार गया

Latest Stories