'वह सर्वश्रेष्ठ है, उसके लिए फील्डिंग नहीं लगा सकते', हार्दिक भी हुए सूर्या के फैन; बताया GT की हार का कारण

गुजरात की हार के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की। पांड्या ने सूर्यकुमार को लेकर कहा कि उनके लिए इस फॉर्मेट में फील्डिंग लगाना बहुत मुश्किल काम है।

New Update
image credit ipl/ bcci

Hardik Pandya, image ipl/bcci

शुक्रवार को आईपीएल 2023 के 57वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस (MI vs GT) को 27 रन से हरा दिया। GT के सामने 219 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में पूरी टीम 8 विकेट पर 191 का स्कोर ही बना पाई। MI के जीत के सबसे बड़े हीरो रहे स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)... सूर्या ने कमाल की बैटिंग करते हुए मात्र 49 गेंदों पर 103 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के भी लगाए।

आईपीएल में सूर्या का ये पहला और ओवरऑल टी20 क्रिकेट में चौथा शतक रहा। गुजरात की हार के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की। 

ये भी पढ़ें- वानखेड़े में आई Suryakumar की आंधी... 1, 2 या 3 नहीं बना डाले इतने रिकॉर्ड

image credit ipl/ bcci

हार्दिक भी हुए सूर्या के फैन

मुंबई से मिली हार के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार को लेकर कहा कि उनके लिए इस फॉर्मेट में फील्डिंग लगाना बहुत मुश्किल काम है। हार्दिक के अनुसार, 

''लोगों ने सूर्या के बारे में काफी कुछ कह दिया है। वह टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके लिए फील्ड सेट करना वास्तव में कठिन होता है।''

हार का कारण भी बताया

पांड्या ने गुजरात टाइटंस की हार के पीछे पूरी टीम को इसका जिम्मेदार माना। उनके अनुसार, टीम ने खेल के किसी भी डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन नहीं किया, इसलिए गुजरात को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, 

''ऐसा लग रहा हथा कि हमारी टीम की तरफ सिर्फ राशिद ही सही तरीके से खेल रहे थे। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहद शानदार थे। हमने खेल के किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमारे पास स्पष्ट योजनाओं की कमी थी।''

 उन्होंने आगे कहा,

''साथ ही जो प्लान थे, गेंदबाजों ने उसका क्रियान्वयन नहीं किया। मुझे ऐसा लगा कि हमने 25 रन अतिरिक्त दिए। हम इस मैच को जीतने से बहुत दूर थे, लेकिन राशिद की वजह से हमने अपनी नेट रन दर पर बड़ा नुकसान नहीं होने दिया।''

ये भी पढ़ें- Suryakumar Yadav की पहली सेंचुरी के सहारे मुंबई जीती, Rashid Khan का प्रदर्शन बेकार गया

Latest Stories