भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में इस साल की सबसे बड़ी सीरीज खेली जानी है। दोनों ही टीमो के बीच इस बार कुल 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज सीरीज खेली जाने वाली है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अकसर 4 मुकाबलों की होती है लेकिन इस बार 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।
इस टेस्ट सीरीज में अभी समय है लेकिन पिछले काफी दिनों से ही ओस श्रृंखला के बारे में चर्चा शुरू हो गई है। कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दावा है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया भारत को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मात देगी और इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में बड़ी जीत अर्जित करने वाली है।
Harbhajan Singh ने BGT Trophy के बारे में क्या कहा?
स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान जब सुशांत मेहता ने हरभजन सिंह से सवाल किया कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दावा कर रहे है कि वें हमें 5-0 से इस सीरीज में मात देंगे तो हरभजन सिंह ने इसके जवाब में साफ़ कह दिया है कि सिर्फ दावे है और ऑस्ट्रेलिया इतना एकतरफा नहीं जीत सकती है, अब समय बदल गया है।
उन्होंने आगे कहा कि “हमारे पास जैसे तेज़ गेंदबाज़ है वैसे हमारे पास कभी नहीं था, अभी 4-5 तेज़ गेंदबाज़ है जो 140-145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से बल्लेबाज़ी करते है तो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को भी रन बनाने के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ेगी। बल्लेबाज़ी में भी हमारे पास काफी दम है, ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का कमाल का रिकॉर्ड है और इस सीरीज में उके बल्ले से रन निकल सकते है।”
भारत भी जीत सकती है 5-0
हरभजन सिंह ने आगे दावा करते हुए कहा कि "वहीं रोहित शर्मा और शुभमन गिल काफी उम्मीद है। ऋषभ पंत ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छी बैटिंग की है। अगर ऑस्ट्रेलिया को लगता है कि हम 5-0 से हरा सकते है तो उन्हें कही लेने के देने नहीं पड़ जाए और भारत ही कही उन्हें 5-0 से न हरा दे। हालांकि ये एक रोमांचक सीरीज होगी और उम्मीद करता हूँ जो बेहतर टीम हो वें जीते।"
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।