'मैथ्यू वेड को मौका देते', क्वालीफायर-1 में शनाका के खेलने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने उठाए सवाल

Sanjay Manjrekar के अनुसार, गुजरात को प्लेइंग-11 में ऑलराउंडर दासुन शनाका (Dasun Shanaka) का चयन महंगा पड़ा। शनाका को गेंदबाजी का मौका तो नहीं मिला, लेकिन बल्लेबाजी में वह 16 गेंदों में 17 रन बनाकर रवींद्र जडेजा को अपना विकेट दे बैठे। 

New Update
Dasun Shanaka

Dasun Shanaka, image ipl/bcci

आईपीएल 2023 के क्वालीफायर-1 में गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार का सामना करना पड़ा। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में  चेन्नई ने गुजरात को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में टीम 157 पर सिमट गई। डिफेंडिंग चैंपियन की हार पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का रिएक्शन सामने आया है।

Sanjay Manjrekar के अनुसार, गुजरात को प्लेइंग-11 में ऑलराउंडर दासुन शनाका (Dasun Shanaka) का चयन महंगा पड़ा। शनाका को गेंदबाजी का मौका तो नहीं मिला, लेकिन बल्लेबाजी में वह 16 गेंदों में 17 रन बनाकर रवींद्र जडेजा को अपना विकेट दे बैठे। 

क्वालीफायर-1 से पहले भी वह कुछ बढ़िया फॉर्म में नहीं थे और दो पारियों में केवल आठ रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे थे। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा जताया और क्वालीफायर-1 में चांस दिया। याद दिला दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत में केन विलियमसन के चोटिल होने के बाद गुजरात ने शनाका को अपने साथ जोड़ा था।

ये भी पढ़ें- 'ये मेरे करियर का आखिरी दौर', MS Dhoni ने दिए संन्यास के संकेत; इमोशनल होकर बोले..

image credit ipl/ bcci

क्या बोले मांजरेकर?

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि, 

''जब दासुन शनाका गेंदबाजी नहीं करने वाले थे, तो उनको प्लेइंग-11 में शामिल करना एक अजीब बात है। उनको एक गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल करने का एक शानदार मौका था। अगर आपको ऐसा ही करना था, तो शनाका से अच्छा ऑप्शन मैथ्यू वेड थे। वेड टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज की भूमिका बढ़िया से निभाते। फिर क्या होता कि रवींद्र जडेजा इतनी आसानी से अपने तीन ओवर फेंक देते।"

पिछले साल खेले थे वेड 

बता दें कि आईपीएल 2022 में मैथ्यू वेड को गुजरात टाइंटस के खेलने का काफी चांस मिला था। हालांकि, वह मिले मौको का फायदा नहीं उठा सके। 10 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 15.70 की साधारण सी औसत और 113.76 के स्ट्राइक रेट से केवल 157 रन बनाए। इस सीजन वेड को एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला है।

GT vs CSK

मूडी ने बताया हार का कारण

दूसरी ओर, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी का मानना ​​है कि सीएसके के लिए शुभमन गिल का विकेट बहुत अहम था। गिल 38 गेंदों में 42 रन बनाने के बाद दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए। मूडी ने कहा, 

''यह बहुत बड़ा विकेट था। आपके पास विपक्षी टीम का फॉर्म खिलाड़ी है, टूर्नामेंट के फॉर्म खिलाड़ियों में से एक। उसने टूर्नामेंट में दो शतक बनाए, जो एक असाधारण बात है। ये टी 20 शतक हैं, जो अक्सर साथ नहीं आते हैं। वह भारत के उभरते हुए सुपरस्टार्स में से एक हैं। गिल के विकेट के बाद CSK ने गुजरात को कोई चांस नहीं दिया।"

ये भी पढ़ें- MI vs SRH: मुंबई ने 12 गेंद पहले हासिल किया 201 रन का लक्ष्य, ग्रीन ने जड़ा शतक

Latest Stories