आईपीएल (IPL) की शुरुआत होने के साथ ही कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी की चर्चा होने लगती है जो गेंद और बल्ले से इस लीग में तहलका मचाते नजर आते हैं। आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो आईपीएल में गर्दा मचा रहा है और प्रीति जिंटा की टीम की तरफ से खेलते हुए आईपीएल के बाकी टीमों के लिए अब एक बुरे सपने की तरह बन चुका है। इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में जिस तरह का कहर बल्ले से मचाया, वह बहुत कम ही युवा खिलाड़ी कर पाते हैं।

IPL: गौतम गंभीर के छोटे भाई ने मचाया तहलका

IPL

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांश आर्या है जो आईपीएल 2025 में अपने बल्ले से कहर मचा रहे हैं। इस सीजन वह प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स का हिस्सा है जो अपना पहला आईपीएल (IPL) सीजन खेल रहे हैं। 24 वर्षिय इस खिलाड़ी ने अभी तक अपनी चार पारी के दौरान ही ऐसा धमाल मचाया है जो कई खिलाड़ी नहीं कर पाए।

भले ही गौतम गंभीर और इस खिलाड़ी के बीच खून का रिश्ता ना हो लेकिन गौतम गंभीर के लिए यह खिलाड़ी छोटे भाई के समान है जिसे गंभीर ने खुद तराशा है। पंजाब के अनकैप्ड खिलाड़ी प्रियांश ने अभी तक चार मैंचो में 210 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ पारी खेली है और 158 रन बनाने का काम किया है, जो अपनी टीम के लिए इस वक्त टॉप स्कोरर बने हुए हैं।

सीएसके के खिलाफ खेली शतकीय पारी

आईपीएल 2025 (IPL) में प्रियांश आर्या ने चेन्नई सुपर किंग जैसी टीम के खिलाफ 42 गेंद में 103 रन की धमाकेदार पारी खेली। उसके बाद से ही चारों तरफ इस खिलाड़ी की प्रशंसा होने लगी। आपको बता दे कि इस खिलाड़ी के प्रदर्शन की दीवानगी इस बात से झलकती है कि पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर प्रियांश के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बेहद ही खास बात लिखी और उनकी जमकर तारीफ की।

जिस तरह से वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं आने वाले समय में यह खिलाड़ी टीम इंडिया में मौका पाने का पूरा हकदार नजर आ रहा है।

Read Also: IPL 2025: रमनदीप और स्पेंसर जॉन्सन बाहर, CSK के खिलाफ इन 2 बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है KKR, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।