Rohit Sharma: जब से रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरा खराब गया है, तब से हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है। दरअसल इस बड़ी सीरीज में सबको काफी उम्मीदें थी कि हिटमैन ढेर सारे रन बनाएंगे। हालांकि हुआ इसके विपरीत। ये 37 वर्षीय खिलाड़ी रन बनाने में बुरी तरह नाकाम साबित हुए। क्रिकेट जगत में इस समय ये खिलाड़ी काफी आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं।
हाल ही में एक पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान को क्रिकेट छोड़ स्टैंडअप कॉमेडी में अपना करियर बनाने की सलाह दी है। कौन हैं ये शख्स, आगे इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं।
साइमन कैटिच ने उड़ाया Rohit Sharma का मजाक
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन कैटिच (Simon Katich) ने रोहित शर्मा का माखौल बनाया है। उन्होंने भारतीय ओपनर के लचर प्रदर्शन को लेकर उन्हें एक अनोखी सलाह भी दी है। दरअसल पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि रोहित 37 वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलने के लायक नहीं बचे हैं। उन्हें क्रिकेट छोड़ देनी चाहिए। साथ ही उनका ये भी कहना था कि हिटमैन एक अच्छे कॉमेडियन बन सकते हैं। कैटिच ने कहा,
"अगर हम उनके आंकड़े देखेंगे तो ये काफी चौंकाने वाले हैं। आखिरी टेस्ट में ड्रॉप करके उन्होंने बताया कि वह कितने निस्वार्थ व्यक्ति हैं। मैंने उनका हालिया इंटरव्यू भी देखा। उन्होंने बहुत अच्छा बोला। इसमें कोई शक नहीं कि क्रिकेट छोड़ने के बाद उनका स्टैंडअप कॉमेडी में अच्छा भविष्य है क्योंकि उनका ह्यूमर काफी अच्छा है।"
इंग्लैंड सीरीज में रोहित के खेलने पर कही ये बात
साइमन कैटिच से जब इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की सीरीज में रोहित शर्मा के खेलने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसपर कहा,
"केवल उन्हें पता होगा कि उनके अंदर 37 साल की उम्र में भी रन बनाने की भूख और हौसला है या नहीं। इंग्लैंड सीरीज बिल्कुल आसान नहीं होगी। वो अच्छे फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के पास कई अच्छे युवा तेज गेंदबाज मौजूद हैं।"
Read More Here:
ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच
Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC Final 2025 का समीकरण, जानें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल