अपना खिताब बचाने उतरेगी England, जानें इस बार दावा कितना है मजबूत?

क्रिकेट (Cricket) का महाकुंभ विश्व कप 2023 शुरू होने ही वाला है, इसकी काउंट डाउन शुरू हो चुकी है। विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्तूबर को होगी जबकि इसका समापन 19 नवंबर हो होगा।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
Image Credit ICC

image credit icc

क्रिकेट (Cricket) का महाकुंभ विश्व कप 2023 शुरू होने ही वाला है, इसकी काउंट डाउन शुरू हो चुकी है। विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्तूबर को होगी जबकि इसका समापन 19 नवंबर हो होगा। भारत में होने वाले इस ओडीआई वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के लिए पिछली बार की चैम्पियन इंग्लैंड (England) भी अन्य दावेदारों के साथ प्रबल दावेदारों में शामिल है। इंग्लैंड टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि इस बार वो अपना खिताब डिफ़ेंड कर सके। 

ये भी पढ़ें: खिताब की प्रबल दावेदार है Team India, क्या है भारत की ताकत और कमजोरी

इस बार फिर खिताब का दावेदार है डिफ़ेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड 

डिफ़ेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड की टीम इस बार भी खिताब की प्रमुख दावेदारों में शामिल है। इस बार भी इंग्लैंड टीम के दावे को मजबूत माना जा रहा है। पिछली बार 2019 में अपना पहला टाइटल जीतने वाली इंग्लैंड इस बार इसे डिफेंड करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इंग्लैंड के जबर्दस्त फॉर्म को देखते हुए उसके दावे को नकारा नहीं जा सकता। 

ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 में 5 बार की विजेता, Australia का फिर दावा है मजबूत

ये है इंग्लैंड टीम का मजबूत पक्ष 

Image Credit Twitter

इंग्लैंड की सबसे बड़ी खासियत ये है, कि उसके खिलाड़ी बेखौफ होकर खेलते हैं। विरोधी खिलाड़ियों पर आक्रमण करना इंग्लैंड कि रणनीति है, फॉर्मेट कोई भी हो लेकिन इंग्लैंड की नीति नहीं बदलती। इसके अलावा इंग्लैंड टीम की एक और विशेषता यह है कि उसकी टीम में ऑलराउंडरों की भरमार है। जिसका उसे अच्छा खासा फायदा मिलता है। 

इंग्लैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो उसके पास अनुभवी कप्तान जोस बटलर, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स के अलावा युवा हैरी ब्रूक जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। अनुभवी जो रूट टीम का आधार स्तम्भ है, उनके इर्द-गिर्द ये सारे धाकड़ बल्लेबाज आतिशी बल्लेबाजी कर सकते हैं। 

गेंदबाजी में तेज गेंदबाज रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, सैम करन, बेन स्टोक्स के अलावा युवा गस एटकिंसन से टीम को काफी आशाएँ हैं, साथ ही स्पिन में आदिल रशीद, मोइन अली पर टीम का दारोमदार रहेगा। इन्हें लियाम लिविंगस्टोन और हैरी ब्रूक सहयोग प्रदान करेंगे। 

Image Credit ICC

ये भी पढ़ें: इस बार भी अगर फाइनल में सुपर ओवर टाई हुआ, तो क्या Boundary Count Rule से ही होगा विजेता का फैसला?

इंग्लैंड का कमजोर पक्ष 

टीम के लिए हैरी ब्रूक, जोस बटलर जैसे महत्वपूर्ण बल्लेबाजों की फॉर्म चिंता का विषय है, जो अपने टेलेंट के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में गस एटकिंसन का अनुभवहीन होना भी आड़े आ सकता है। इसके अलावा इंग्लैंड को पिछले काफी समय से इंजरी ने भी परेशान किया है, इस कारण जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी अभी भी बाहर हैं।

यही नहीं इंग्लैंड के बल्लेबाजों की स्पिनरों के सामने कमजोरी किसी से छिपी नहीं है, सभी इस बारे में अच्छी तरह जानते हैं। एशियन कंडीशन में ये उसके लिए बड़ी चुनौती होगी। इसके अलावा इंग्लैंड का बैजबॉल क्रिकेट कभी-कभी बैकफायर भी कर जाता है,  जिससे टीम संकट में आ सकती है।

ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal स्क्वाड में नहीं लेने से निराश, बयां किया अपना दर्द

इंग्लैंड की टीम:

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

Latest Stories