SRH की हार पर भड़के एडेन मार्करम, टीम की योजनाओं पर उठाए सवाल

सनराइजर्स की हार और लगातार खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान Aiden Markram का रिएक्शन सामने आया है। मार्करम के अनुसार, चेन्नई के खिलाफ टीम को कम से कम 160 रन बनाने चाहिए थे। 

New Update
Aiden Markram

Aiden Markram, image ipl/bcci

IPL 2023 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान सीएसके सामने केवल 135 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 8 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। 

सनराइजर्स की मौजूदा टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी हार रही। टीम की हार और लगातार खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) का रिएक्शन सामने आया है। मार्करम के अनुसार, चेन्नई के खिलाफ टीम को कम से कम 160 रन बनाने चाहिए थे। 

ये भी पढ़ेंः 'ये मेरे करियर का आखिरी दौर', MS Dhoni ने दिए संन्यास के संकेत; इमोशनल होकर बोले..

हार पर बोले मार्करम

चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मिली हार के बाद एडेन मार्करम बल्लेबाजों के प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। पोस्ट मैच सेरेमनी में SRH कैप्टन ने कहा कि, 

''एक बार फिर हम निराश हैं। हारना कभी अच्छा नहीं लगता है। बल्ले के साथ एक बार फिर हमने अच्छा नहीं किया और पार्टनरशिप नहीं बना सके। इसी वजह से बड़ा स्कोर नहीं बन सका। हमने निश्चित तौर पर ये सोचा था कि ये 130 वाली विकेट नहीं है। इस पिच पर 160 रन से ज्यादा बन सकते थे। हम वो मोमेंटम ही नहीं बना सके।'' 

उन्होंने आगे कहा-

''सीएसके के गेंदबाजों को श्रेय जाता है। उनके स्पिनर्स के खिलाफ हम प्लान बनाकर आए थे। हमें या तो उनके खिलाफ बड़े शॉट खेलने थे या फिर स्ट्राइक रोटेट करना था। हालांकि हम उस प्लान पर काम नहीं कर पाए। बल्लेबाजी में एक-दो प्लेयर्स को आगे आकर जिम्मेदारी उठानी होगी।''

ये भी पढ़ेंः रियान पराग की खराब फॉर्म पर संगकारा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'नेट्स पर अच्छी बैटिंग कर रहा था, लेकिन...'

एक भी फिफ्टी नहीं

सीएसके के खिलाफ टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 134 रन बनाए। टीम की ओर से पूरी पारी में एक अर्धशतक तक देखने को नहीं मिला। ओपनर अभिषेक शर्मा (34) टॉप स्कोरर रहे। हैरी ब्रूक (18), मार्करम (12) और मयंक अग्रवाल (2) रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

135 रन का टारगेट को सुपर किंग्स ने 19वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। डेवोन कॉनवे ने 57 गेंदों पर नाबाद 77 रन की पारी खेली। 6 मैचों में चेन्नई की चौथी जीत है।

4 मैच हार चुकी है हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति मौजूदा सीजन में कुछ खास नहीं है। टीम ने 6 में से केवल 2 मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है, जबकि 4 में टीम को हार नसीब हुई। मार्करम एंड कंपनी फिलहाल 4 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। टीम को अपने आने वाले मैचों में दमदार प्रदर्शन करना होगा। 

ये भी पढ़ें- धीमी पारी के बाद फैंस के निशाने पर आए Riyan Parag, सोशल मीडिया पर उड़ा खूब मजाक

Latest Stories