धीमी पारी के बाद फैंस के निशाने पर आए Riyan Parag, सोशल मीडिया पर उड़ा खूब मजाक

Riyan Parag Troll: लखनऊ के खिलाफ धीमी पारी के चलते सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग को काफी ट्रोल किया जा रहा है। फैंस लगातार उनका मजाक उड़ा रहा।

New Update
Riyan Parag

Riyan Parag Troll, Image Twitter

जयपुर में खेले गए मुकाबले में 10 रनों से राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा। ये हार आरआर के फैंस के लिए हजम करना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि आखिरी ओवर तक राजस्थान पूरी तरह से मैच में थी। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर रियान पराग (Riyan Parag Troll) को ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि वह क्रीज पर मौजूद थे और उनके बल्ले से कुछ बड़े शॉट्स की दरकार था, लेकिन वह टुक-टुक करते रहे और इधर लखनऊ ने मैच छीन लिया। 

तेज तर्रार पारियां खेलने के लिए मशहूर रियान ने 12 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए। सिर्फ LSG के खिलाफ नहीं इस सीजन अब तक पराग का बल्ला शांत ही रहा है। आईपीएल 2023 के 5 मैचों में युवा खिलाड़ी ने 13.50 की साधारण औसत और सिर्फ 112.50 के स्ट्राइक रेट से कुल 54 रन बनाए हैं। 

ये भी पढ़ें- लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद सामने आया Sanju का रिएक्शन, बोले- खुश नहीं हूं

ट्रोल हुए पराग 

बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान राजस्थान ने रियान पराग को 3.80 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। हालांकि पिछले साल भी उनका बल्ला खामोश ही था। 17 मैचों में रियान केवल 16.64 की औसत से 183 रन बनाने में सफल रहे थे।

लखनऊ के खिलाफ धीमी पारी के चलते सोशल मीडिया पर रियान पराग को काफी ट्रोल किया जा रहा है। फैंस लगातार उनका मजाक उड़ा रहा। आइए डालते हैं, एक नजर किसने क्या कहा...

ये भी पढ़ें- RR vs LSG: आखिरी ओवर में हारा राजस्थान, लखनऊ ने रोमांचक मैच में 10 रन से हराया

ये भी पढ़ें- पेट पर पट्टी बांधकर खेले डु प्लेसिस, CSK के खिलाफ दर्द से कराहते हुए आए नजर; PHOTO वायरल

मैच का हाल

मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 154/7 का स्कोर बनाया था। ओपनर काइल मेयर्स (51) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं आरआर के लिए आर अश्विन को 2 विकेट मिले। 155 रनों की पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 6 विकेट पर 144 रन ही बना सकी और मैच 10 रन से हार गई।

ये भी पढ़ें: जीत के बाद बोले रोहित, Arjun Tendulkar तीन साल से टीम का हिस्सा हैं...

Latest Stories