जीत के बाद बोले रोहित, Arjun Tendulkar तीन साल से टीम का हिस्सा हैं...

मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबार को 14 रन से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। इस जीत के हीरो कैमरून ग्रीन रहे। उन्होंने 40 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
Arjun Tendulkar 2

Arjun Tendulkar: Image Credit IPL/BCCI

Arjun Tendulkar, IPL 2023, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians, SRH vs MI, Rohit Sharma: मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबार को 14 रन से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। इस जीत के हीरो कैमरून ग्रीन रहे। उन्होंने 40 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया। हालांकि ग्रीन से ज्यादा चर्चा में अर्जुन तेंदुलकर हैं। आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे, कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर को गेंद थमाई और उन्होंने MI की झोली में जीत डाल दी। इस ओवर में अर्जुन ने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट भी चटकाया। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। जीत के बाद हिटमैन ने जूनियर तेंदुलकर की जमकर तारीफ की। 

किसी को बड़ी पारी खेलनी होगी

MI के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, मुझे यहां बहुत सारी यादें मिली हैं। मैंने यहां तीन साल खेला। ट्रॉफी भी जीती। यहां वापस आना पसंद है। युवाओं को सेटल करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारे पास कुछ खिलाड़ी थे जिन्होंने पहले आईपीएल नहीं खेला था। मैं बल्ले से जो कर रहा हूं उसका लुत्फ उठा रहा हूं। यह एक अलग भूमिका है। मैं टेम्पो सेट करने की कोशिश कर रहा हूं। पावरप्ले में कुछ अंक हासिल कर खुश हूं। मैं समझता हूं कि हममें से किसी एक को बड़ी बल्लेबाजी करनी होगी। हमारे पास लंबी बल्लेबाजी लाइन-अप है। हम चाहते हैं कि ये लोग बाहर आएं और खुलकर बल्लेबाजी करें। 

अर्जुन काफी आत्मविश्वासी है

हमने तिलक को पिछले सीजन में देखा था। हम सब जानते हैं कि वह क्या कर सकता है। मुझे उनका दृष्टिकोण पसंद है। वह गेंदबाज नहीं खेलता, वह गेंद खेलता है। हम उन्हें कई टीमों के लिए खेलते हुए देखेंगे। अर्जुन तीन साल से इस टीम का हिस्सा हैं। वह समझता है कि वह क्या करना चाहता है। वह काफी आत्मविश्वासी भी है। वह अपनी योजनाओं में स्पष्ट है। वह नई गेंद को स्विंग कराने और डेथ ओवर में यॉर्कर डालने की कोशिश कर रहा है।

ये भी पढ़ें: पिता सचिन भी जो नहीं कर सके Arjun Tendulkar ने किया वो कारनामा, MI को जीत दिलाकर लिया दम

ये भी पढ़ें: लाइव मैच में इस लड़के ने Virat Kohli से पूछा, क्या मैं वामिका को ... भड़के किंग के फैंस

Latest Stories