Shikhar Dhawan ने वापसी पर ये कहा, एशियन गेम्स में न चुनने से थे हैरान

टीम कोंबिनेशन और खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए उनके लिए ओडीआई वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में जगह मिलने की संभावनाएं पहले ही बहुत कम नजर आ रही हैं।

New Update
Shikhar Dhawan

image credit bcci

अपने करियर का धमाकेदार आगाज करने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पिछले साल तक टीम इंडिया (Team India) के वनडे स्क्वाड के नियमित सदस्य थे, यहां तक की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी भी वही संभाल रहे थे, लेकिन फिर एकाएक न जाने क्या हुआ, बीसीसीआई (BCCI) और चयनकर्ताओं का विश्वास उनके ऊपर से उठ गया। 

टीम कोंबिनेशन और खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए उनके लिए ओडीआई वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में जगह मिलने की संभावनाएं पहले ही बहुत कम नजर आ रही हैं, लेकिन अब उन्हें सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में खेलने वाली दूसरे स्तर की टीम के लिए भी नजरंदाज किया जा रहा है। अपने इस दर्द को उन्होंने पीटीआई के साथ हुई बातचीत में बयां किया। 

ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 के Schedule में किए गए बदलाव, अब 14 अक्तूबर को होगा IND vs PAK मैच

गब्बर ने टीम में चयन न होने को लेकर ये कहा  

शिखर धवन भारत के लिए आखिरी बार दिसंबर 2022 में खेले थे, वो उसके बाद से नहीं खेले हैं। लेकिन वह वापसी की उम्मीद रखते हुए अपने आप को फ़िट रखने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं। 167 वनडे मैचों का अनुभव रखने वाले गब्बर ने पीटीआई से बात करते हुए टीम में अपनी वापसी पर कहा, "मैं वापसी के लिए तैयार रहूं, इसलिए मैं ख़ुद को फ़िट रखता हूं। चाहे वापसी की संभावना 1% हो या 20%।"

ये भी पढ़ें: क्रिकेटर से नेता बनने और फिर जेल जाने तक, ऐसा रहा है Imran Khan का सफर

उन्होंने आगे कहा, "मैं अभी भी अभ्यास का और मैचों का लुत्फ़ उठाता हूं। जो मेरे नियंत्रण में है, मैं उसे ईमानदारी से करता हूं। जो फ़ैसले लिए जाते हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं। मैंने टीम इंडिया में अपने भविष्य के बारे में किसी चयनकर्ता से बात नहीं की है। मैं नैशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु जाता रहता हूं और वहां बड़ा मज़ा आता है। सुविधाएं बढ़िया हैं और इस संस्थान ने मेरे करियर को बनाने में बड़ा रोल निभाया है जिसके लिए मैं इसका शुक्रगुजार हूं।"

धवन इसके बाद एशियन गेम्स (Asian Games) के लिए टीम में नहीं चुने जाने को लेकर बोले, "सच कहूं,जब मैंने एशियन गेम्स की टीम में अपना नाम नहीं देखा, तो मैं थोड़ा स्तब्ध था। लेकिन फिर मैंने ख़ुद को समझाया कि यह एक अलग सोच के तहत चुनी गई टीम है। मैं ऋतुराज गायकवाड़ के लिए बहुत ख़ुश हूं। टीम में सारे खिलाड़ी युवा हैं और मुझे विश्वास है वह अच्छा करेंगे।"

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 की संभावित तारीख आई सामने, जून में WI-USA में होगा आयोजन

विश्व कप के लिए टीम इंडिया के संभावितों के बारे में गब्बर ने ये कहा 

शिखर धवन ने पीटीआई से भारत की विश्व कप के लिए संभावनाओं के बारे में कहा, ” हमारे पास इस बार बहुत अच्छी टीम है, इसमें कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी हैं।  सभी मैच हमारे घर पर होंगे, जिसका हमें फायदा मिलेगा। हम यहां के ग्राउंड और पिच को अच्छे से जानते हैं, इसलिए यह हम सब के लिए आसान होगा।”

बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने नंबर 4 की पोजीशन के बारे में कहा, ” मैं चाहता हूं कि सूर्यकुमार यादव 4 नंबर पर खेले। वह काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है। इसके अलावा मैं शुभमन गिल को देखना चाहूंगा, कि वो कैसा करते हैं। एक और बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा को भी मैं देखना चाहूंगा, जिन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में काफी अच्छा परफॉर्म किया था।” 

Latest Stories