Devdutt Padikkal: टीम इंडिया के युवा और होनहार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में धूम मचा रहे हैं। बड़ौदा के खिलाफ चौथे क्वार्टर फाइनल में पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की पिटाई की। बता दें कि पिछली 30 पारियों में इस खिलाड़ी ने एक दो नहीं बल्कि कुल 9 शतक ठोके हैं।
Devdutt Padikkal ने बड़ौदा के खिलाफ मचाया कोहराम
कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने बड़ौदा के खिलाफ चौथे क्वार्टर फाइनल में अपनी टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दी। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने महज 96 गेंदों पर अपना शतक ठोक दिया। पडिक्कल ने आउट होने से पहले 99 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और 2 छक्के लगाए। इस इनिंग के दौरान देवदत्त पडिक्कल का स्ट्राइक रेट 103.03 का रहा। वह पिछली 30 इनिंग में 11 शतक और 9 फिफ्टी लगा चुके हैं।
कर्नाटक बनाम बड़ौदा मुकाबले की अगर बात करें तो बड़ौदा की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी कर्नाटक ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 281 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से देवदत्त पडिक्कल के अलावा अनीश ने 52 रनों की सधी हुई पारी खेली। उनके अलावा स्मरण और के एल श्रीजीत ने 28-28 रनों की बहुमूल्य पारियां खेली।
बड़ौदा की गेंदबाजी की अगर बात करें तो अतीत सेठ और राज लिम्बानी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। उन्हें जीत के लिए 282 रन बनाए हैं।
यहां देखें पोस्ट:
HUNDRED FOR DEVDUTT PADIKKAL IN VIJAY HAZARE QUARTER FINAL 🙇
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 11, 2025
- 9th List A Hundred from just 30 innings, Padikkal is making huge steps for the future of Indian Cricket 👏 pic.twitter.com/8D696MNzuc
Read More Here:
Akash Deep Injury Updates: एक महीने के लिए बाहर हुए आकाश दीप, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें!
ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद Nitish Kumar Reddy करेंगे Ranji Trophy में वापसी