DC vs GG Highlights: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के तहत दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया। मैच नंबर-10 में दिल्ली की टीम ने 6 विकेटों से जीत दर्ज की। मेग लैनिंग की अगुवाई वाली टीम के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 4.5 ओवर रहते ही मैच अपनी झोली में डाल लिया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से मुकाबले पर चर्चा करने वाले हैं।

DC vs GG Highlights: कुछ ऐसा रहा मुकाबले का हाल

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो 25 फरवरी को बेंगलुरु में स्थिति चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग का न्योता पाकर खेलने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही।

एश्ले गार्डनर की कप्तानी वाली टीम ने अपने शुरुआती 6 विकेट महज 60 के स्कोर पर गंवा दिए थे। निचले क्रम की बल्लेबाज भारती फूलमाली ने 29 गेंदों में 40 व डेंड्रा डॉटिन ने 26 रनों का योगदान दिया। इन पारियों के दम पर गुजरात जायंट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रनों का स्कोर खड़ा किया।

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी की बात करें तो शिखा पांडे और मारिजाने केप ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 128 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को पहला झटका 14 के कुल योग पर लगा। कप्तान मेग लेनिंग 3 रन जोड़कर काश्वी गौतम की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं।

हालांकि इसके बाद जेस जॉनसन (61) और शेफाली वर्मा (44) ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की। इन दोनों ही खिलाड़ियों की ताबड़तोड़ बैटिंग के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने 29 गेंद रहते गुजरात जायंट्स को पराजित कर दिया। जॉनसन को 32 गेंदों पर 61 रनों की पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।