CSK में शामिल हुआ KOHLI, ROHIT, PANT को OUT करने वाला BOWLER!

डेवान कनवे अंगूठे की चोट के कारण आईपीएल 2024 के पूरे सीजन से बाहर कर दिए गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स उनकी जगह पर रिचर्ड ग्लीसन को टीम में लाए हैं, जिन्होंने रोहित, विराट और पंत जैसे बड़े खिलाड़ियों को दो ओवर के अंदर आउट किया हुआ है।

author-image
By Lakshit Mehndhiratta
New Update
CSK
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है।चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज Devon Conway आईपीएल 2024 से इंजरी के चलते बाहर कर दिए गए हैं। उनकी जगह पर टीम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को शामिल किया गया है।

रिचर्ड ग्लीसन को उनकी जगह टीम में 50 लख रुपए की बसें वैल्यू में शामिल किया गया है। मैं दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं। इंग्लैंड के लिए अभी तक 6 अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबले में 9 विकेट ले चुके हैं। 34 साल की उम्र में डेब्यू करते हुए रिचर्ड ने अपने पहले मुकाबले की शुरुआती 8 केदो के अंदर भारतीय टीम के बड़े सितारे  ROHIT, VIRAT एवं ऋषभ पंत को आउट किया था। 

रिचर्ड के आने से चेन्नई को रिचर्ड के आने से चेन्नई को विदेशी तेज गेंदबाजों में एक नया ऑप्शन मिलेगा। क्योंकि मुस्तफिजुर रहमान मई के दूसरे हफ्ते से उपलब्ध नहीं रहेंगे। जिस दौरान चेन्नई को तीन मुकाबले पंजाब, गुजरात एवं राजस्थान के सामने खेलने हैं।

डेवोन कॉन्वे को लेकर पहले खबर सामने आई थी कि वह इंजरी के चलते शुरुआती पहला महीना मिस कर सकते हैं। लेकिन अब उनकी अंगूठे इंजरी को मत देना नजर रखते हुए, उन्हें पूरे आईपीएल 2024 से बाहर कर दिया गया है। 

CSK FULL SQUAD

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे ,शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर ,डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मस्तफिजुर रहमा ,अवनीश राव अरावली, रिचर्ड ग्लीसन

READ MORE HERE:-

MI VS PBKS FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

ना दिनेश कार्तिक, ना ऋषभ पंत ! दिग्गज ने बताया WC के लिए विकेटकीपर

दिल्ली छठे स्थान पर पहुंची, Points table: Sports Yaari

क्या Hardik Pandya के बिना नहीं जीत पाएगी गुजरात टाइटंस?

Latest Stories