क्या होता है कनकशन सब्स्टीट्यूट? जानें कैसे Harshit Rana को मिली बॉलिंग करने की परमिशन, पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने उठाए सवाल

concussion substitute rule Know how Harshit Rana got permission to bowl former English cricketer raises questions: दरअसल हर्षित कनकशन सबस्टीट्यूट के तौर पर ग्राउंड पर आए थे। इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने सवाल उठाए हैं।

author-image
By Raj Kiran
New Update
concussion substitute rule Know how Harshit Rana got permission to bowl former English cricketer raises questions

concussion substitute rule Know how Harshit Rana got permission to bowl former English cricketer raises questions

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Harshit Rana: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। दरअसल टीम इंडिया की गेंदबाजी के समय ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा मैदान पर उतरे। यही नहीं, दाएं हाथ का यह पेसर मैच, जोकि इस मैच का हिस्सा नहीं थे, वह बाद में गेंदबाजी करते हुए भी नजर आए।

दरअसल हर्षित कनकशन सबस्टीट्यूट के तौर पर ग्राउंड पर आए थे। इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने सवाल उठाए हैं। क्या होता है कनकशन सबस्टीट्यूट आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे।

Harshit Rana की मैच में एंट्री पर खड़ा हुआ विवाद

कनकशन सबस्टीट्यूट के मुताबिक जब किसी प्लेयर को सिर में चोट लगती है और वह खेलने की हालत में नहीं होता है, तब मैच रेफरी उसकी स्थिति का जायजा लेकर खिलाड़ी की टीम को सब्स्टीट्यूट प्लेयर खिलाने की अनुमति दे देते हैं। भारत बनाम इंग्लैंड चौथे मैच की बात करें तो मेजबान टीम की पारी के दौरान ऑलराउंडर शिवम दुबे को बैटिंग करते हुए सिर में चोट लगी थी। वह फील्डिंग करने की हालत में नहीं थे। इसपर भारतीय टीम ने मैच रेफरी से कनकशन सब्स्टीट्यूट की मांग की। 

मैच रेफरी ने उन्हें इजाजत दे दी। इसके आधार पर भारत ने दुबे की जगह हर्षित राणा को खिलाया। हालांकि इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल वॉन खुश नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर पर अपनी असहमति जाहिर करते हुए लिखा,

"एक प्रमुख गेंदबाज जोकि बाहर बैठा है, उस बल्लेबाज की जगह कैसे ले सकता है जो पार्ट टाइम गेंदबाजी करता है!!!!"

 

यहां देखें ट्वीट:

 

Read More Here:

इंग्लैंड तक पहुंची Mumbai Indians, ‘द हंड्रेड’ की ओवल इनविंसिबल्स में खरीदी हिस्सेदारी

पाकिस्तान की फिर होगी बेइज्जती? ICC सरेआम लगाएगी फटकार! Champions Trophy से जुड़ा है मामला

नहीं हो पाएंगे समय से पाकिस्तान के स्टेडियम तैयारी! Champions Trophy से पहले सामने आई बड़ी रिपोर्ट

Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार रणजी में नहीं कर सके कमाल, सभी सूरमा रहे फेल; सिर्फ अकेले कोहली ने नहीं किया निराश

Latest Stories