आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजरें इस प्रतिष्ठित खिताब को एक बार फिर अपने नाम करने पर होंगी।
भारत ने इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, जबकि 2002 में यह खिताब भारत ने संयुक्त रूप से हासिल किया था। मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक अजेय रही है, जिससे उसकी जीत की संभावनाएं और भी मजबूत दिख रही हैं।
आईसीसी ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही इनाम राशि की घोषणा कर दी थी। फाइनल में जीतने वाली टीम को 19.5 करोड़ रुपये (2.24 मिलियन डॉलर) की पुरस्कार राशि मिलेगी, जबकि उपविजेता टीम को 9.78 करोड़ रुपये (1.12 मिलियन डॉलर) प्राप्त होंगे। इसके अलावा, सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली दोनों टीमों को 4.89 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
Champions Trophy 2025 की प्राइज मनी
- विजेता टीम – ₹19.5 करोड़
- रनर-अप टीम – ₹9.78 करोड़
- सेमीफाइनलिस्ट टीमें – ₹4.89 करोड़ (प्रत्येक)
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में तीसरी बार खेलने उतरेगी। 2013 में इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया ने खिताब जीता था, जबकि 2017 के फाइनल में उसे पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत के पास मौका है कि वह दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बने।
गौरतलब है कि भारत ने 2002 में यह ट्रॉफी संयुक्त रूप से जीती थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया भी दो बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर चुका है।
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।