Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम भले ही मौजूदा समय में संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है लेकिन उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड को अपने घर में टेस्ट सीरीज में हराया है। ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ बाबर आजम को टेस्ट सीरीज में ड्रॉप करने के बाद अब उनकी टीम में वापसी हुई है।

इसके अलावा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को भी टीम में मौका दिया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों को भी बाबर के साथ टेस्ट सीरीज में पहले मैच में हार के बाद ड्रॉप किया गया था। अब ऐसे में पाकिस्तान ने कुछ युवा प्लेयर्स को भी मौका दिया है, जबकि उन्होंने अभी तक कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है। बाबर को जिम्बाब्वे दौरे पर आराम दिया गया है और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। तो वहीं PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी पाकिस्तान की सफ़ेद गेंद के कप्तान की घोषणा जल्द ही करने वाले हैं।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तानी टीम को वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। तो वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ भी वनडे और टी-20 श्रृंखला ही खेली जानी है। ऐसे में इन दौरों के लिए बोर्ड ने अलग-अलग टीमों का ऐलान किया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम

अब्दुला शफीक, सैम अयूब, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, कामरान गुलाम, फैजल अकरम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हसनैन, आघा सलमान, मोहम्मद इरफ़ान खान, आमिर जमाल, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की टी-20 टीम

अराफात मिन्हास, बाबर आजम, साहिबजादा फरहान, उस्मान खान, उमैर बिन यूसुफ़, सलमान अली आघा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, सुफियान मुकीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ, अब्बास अफरीदी।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान का वनडे स्क्वॉड

आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद डैनियल, फैजल अकरम, हारिस रउफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफ़ान खान, सैम अयूब, सलमान अली आघा, शाहनवाज दहानी, तैय्यब ताहिर।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान का टी-20 स्क्वॉड

अराफात मिन्हास, अहमद डैनियल, साहिबजादा फरहान, उस्मान खान, उमैर बिन यूसुफ़, सलमान अली आघा, कासिम अकरम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, सुफियान मुकीम, तैय्यब ताहिर, हारिस रउफ, अब्बास अफरीदी।

READ MORE HERE :

IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की 113 रनों से शर्मनाक हार, देखें मैच की पूरी हाइलाइट्स

PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल कर क्या WTC फाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, जानें सभी समीकरण

IND vs NZ 2nd Test: Virat Kohli का खराब फॉर्म जारी, मिचेल सैंटनर का बने एक बार फिर शिकार!

PAK vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने तीसरे मैच के साथ सीरीज भी अपने नाम की, देखें मैच की पूरी हाइलाइट्स

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।