बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जा रही हैं। इस टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3-0 से हराकर एक कमाल की जीत अपने नाम की हैं। तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हराकर पाकिस्तान को वाइटवॉश किया हैं।

PAK vs AUS कैसा रहा मुकाबले का हाल?

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और वें मात्र 117 रन बनाकर ही निपट गए थे। पाकिस्तान की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया था।

बाबर आज़म ने इस मुकाबले में अच्छी बल्लेबाज़ी की थी जहाँ उन्होंने इस मुकाबलें में ओपनर की भूमिका निभाई थी। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए इस मुकाबले में 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 4 चौके मारे थे।

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया के लिए ये लक्ष्य आसान नज़र आ रहा था लेकिन उन्हें भी शुरूआती विकेट का सामना करना पड़ा था। हालाँकि इसके बाद जोश इंग्लिश और मार्कस स्टोनिस ने मिलकर एक अच्छी साझेदारी की जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मुकाबले में बढ़त मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इंग्लिश ने इस मैच में 27 रनों की पारी खेली हैं वही मार्कस स्टोनिस ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की हैं। इस मुकाबले में उन्होंने मात्र 27 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली हैं। इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्कें लगाए थे और अकेले दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को ये मुकाबला जीता दिया था। उनके कारण ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से इस मुकाबले में जीत हासिल कर ली हैं और इस सीरीज में 3-0 से जीत अपने नाम की हैं।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।