Arshdeep Singh: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में अर्शदीप सिंह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने युजवेंद्र चहल को पछाड़कर भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया। चहल को यह हासिल करने में 80 मुकाबले लगे थे। वहीं पंजाब के युवा क्रिकेटर महज 61 मैचों में भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल टी20 बॉलर बन गए। केवल यही नहीं, अर्शदीप के नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और भी कई कीर्तिमान दर्ज है।

Arshdeep Singh ने 25 साल की उम्र में बनाए हैं अनोखे कीर्तिमान

पिछले साल टीम इंडिया ने बारबाडोस में इतिहास रचते हुए दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह व हार्दिक पांड्या को काफी हद तक इसका श्रेय दिया गया। हालांकि एक और खिलाड़ी थे, जिनका योगदान इन स्टार खिलाड़ियों के बराबर था। दरअसल हम बात अर्शदीप की बात कर रहे हैं।

बाएं हाथ के मीडियम पेसर इस टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। 25 वर्षीय क्रिकेटर ने 8 मैचों में 12.64 की बेहतरीन औसत के साथ 17 विकेट हासिल किए। वहीं इस दौरान अर्शदीप सिंह की इकोनॉमी महज 7.16 की रही। 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाज का दूसरा स्पेल काफी किफायती रहा था।

इसके अलावा अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बॉलर बने थे। उन्होंने 6 मुकाबलों में 10 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान अर्शदीप की औसत 15.60 की रही थी। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में उनके पास टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरा करने का मौका रहेगा। फिलहाल इस खिलाड़ी के खाते में 97 विकेट दर्ज हैं।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।