Ajit Agarkar बने India के Chief Selector, लेंगे Chetan Sharma की जगह

वो चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की जगह लेंगे, जिनके इस्तीफे के कारण ये पोस्ट खाली हुई थी। चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन विवाद के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
image credit bcci

Image Credit BCCI

 बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय चयन समिति के नए अध्यक्ष (Chief Selector) का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को ये ज़िम्मेदारी दी गई है। वो चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की जगह लेंगे, जिनके इस्तीफे के कारण ये पोस्ट खाली हुई थी। चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन विवाद के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा नॉर्थ जोन का प्रतिनिधित्व करते थे।

22 जून के बीसीसीआई ने चयन समिति में खाली पद के लिए आवेदन मांगे थे। अजीत अगरकर ने इस पद के लिए आवेदन किया था और तभी से वह इस पद को भरने के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। अगरकर के आने के बाद भारतीय चयन समिति में अब वेस्ट जोन से दो सदस्य हो गए हैं। सलिल अंकोला पहले से ही वेस्ट जोन के चयनकर्ता हैं।

ये भी पढ़ेंः IPL 2024 में दिखेगा Pakistan का ये खिलाड़ी!, इस तरह मिल सकती है एंट्री

दावा मजबूत माना जा रहा था 

पिछले दिनों बीसीसीआई ने चयनकर्ता पद के लिए आवेदन मंगाए थे। नियमानुसार चयनकर्ता के रिक्त पद के लिए चुना गया व्यक्ति नॉर्थ जोन से ही होना चाहिए था। लेकिन नार्थ जोन से कोई उपयुक्त उम्मीदवार न मिलने की स्थिति में बीसीसीआई ने किसी अन्य क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति को भी चुनने का मन बना लिया था। इसलिए अजीत अगरकर का दावा मजबूत माना जा रहा था। 

image credit bcci

अजीत अगरकर के दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सहायक गेंदबाजी कोच का पद छोड़ने के बाद उनके मुख्य चयनकर्ता बनने की अटकलें जो कई दिनों से लगाई जा रही थीं, उसकी लगभग पुष्टि हो गई थी। सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने अजीत के नाम पर मुहर लगाई। 

ये भी पढ़ेंः Rishi Sunak ने बेरिस्टो के रन आउट को गलत ठहराया, इसे खेल भावना के खिलाफ बताया

ऐसा रहा है करियर 

भारत के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर ने 110 प्रथम श्रेणी, 270 लिस्ट ए और 62 टी20 मैच खेले हैं। वहीं उन्होंने टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी20 मैच खेले। अगरकर के नाम  वनडे में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। जो उन्होंने 21 गेंद में साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था। 

ये भी पढ़ेंः Test Cricket की 1 पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी है शामिल

इसके अलावा उनके नाम टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी था। अगरकर ने लॉर्ड्स में टेस्ट शतक भी लगाने का कारनामा भी किया  था। अजीत अगरकर 1999, 2003 और 2007 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में भारतीय टीम में शामिल थे। यही नहीं वह 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। 

Latest Stories