भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अब वे इस फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। ऐसे में भारत की टेस्ट कप्तानी और ओपनिंग को लेकर सवाल बना हुआ है। रोहित की जगह किसी युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है और इसमें सबसे आगे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम है।

गिल की रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद चांदी हो सकती है और उन्हें कप्तानी के साथ ओपनिंग की भी जिम्मेदारी मिल सकती है। बता दें कि रोहित शर्मा ने अचानक से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है और फैंस भी इससे हैरान हैं। रोहित के फैंस को उम्मीद भी नहीं थी कि हिटमैन इतनी जल्दी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं।

Rohit Sharma के बाद गिल को मिल सकती है कप्तानी

रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल को कप्तानी मिल सकती है। गिल इस समय आईपीएल 2025 में गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने अपनी अगुवाई में टीम को लगभग प्लेऑफ में पहुंचा दिया है। ऐसे में इस युवा बल्लेबाज के अंदर लीडरशिप की क्वॉलिटी दिखाई दे रही है और वे टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं।

Rohit Sharma
Rohit Sharma

इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया गया है कि जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाए जाने की संभावना बहुत ही कम है। बुमराह के चोट के इतिहास देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। तो वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत भी रेस में बने हुए हैं लेकिन उनको भी कप्तानी मिलने की संभावना न के बराबर है।

गिल कर सकते हैं ओपनिंग

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते हुए दिखाई देते थे। तो वहीं गिल नंबर तीन पर खेल रहे थे। ऐसे में अब शुभमन के पास मौका है कि वे ओपनिंग करें और टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करें।

Read More :

Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, खुद जानकारी साझा कर तोड़ दिया फैंस का दिल

Operation Sindoor के बाद IPL 2025 पर मंडराया खतरा! मुंबई-पंजाब के मुकाबले में बदलाव को लेकर आया बड़ा अपडेट

IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, गुजरात के तीन बल्लेबाजों ने बना दिया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'