IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेला जा रहा है। जो 8 मई को धर्मशाला में खेला जा रहा है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम हो जाता है।
अगर बारिश से रद्द हुआ PBKS vs DC मैच तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी Delhi Capitals! जानिए क्या कहता है गणित?

Punjab Kings and Delhi Capitals Playoff Qualification Chances: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 58वां मैच बेहद खास है। यह मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेला जा रहा है। जो 8 मई को धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मैच में बारिश के कारण टॉस में एक घंटे से ज्यादा की देरी हुई। पंजाब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन अभी भी बारिश के आसार बने हुए हैं।
यह मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ के लिए खास है। ऐसे में अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो जान लीजिए कि दोनों टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की राह आसान है या मुश्किल।
बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है तो क्या पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव होगा?
फिलहाल पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स से आगे है। 11 मैचों में 7 जीत और 15 अंकों के साथ पंजाब पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो पंजाब किंग्स के 16 अंक हो जाएंगे लेकिन नेट रन रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। जिसकी वजह से मैच रद्द होने के बाद भी पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर ही रहेगी। (PBKS vs DC)
दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 6 जीत और 13 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो दिल्ली के 14 अंक हो जाएंगे लेकिन नेट रन रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। जिसके चलते वह पांचवें नंबर पर ही रहेगी। क्योंकि मुंबई इंडियंस इस समय 14 अंकों और +1.156 नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है, जो दिल्ली से बेहतर नेट रन रेट है। (PBKS vs DC)
बारिश से मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ का गणित क्या कहता है?
अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राह और मुश्किल हो जाएगी। दिल्ली को इसके बाद गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो मैच खेलने हैं। अगर वह दोनों मैच जीत जाती है तो 18 अंकों के साथ सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। लेकिन अगर वह एक या दोनों मैच हार जाती है तो उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा। (PBKS vs DC)
यह स्थिति पंजाब किंग्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। क्योंकि इससे पंजाब को 16 अंक मिलेंगे। इसके बाद पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो मैच खेलेगी। अगर वह इनमें से एक भी मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं अगर वह दोनों मैच हार जाती है तो उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा। (PBKS vs DC)
PBKS vs DC प्लेइंग इलेवन
- पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: विजयकुमार वैश्य, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर - दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन
इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, मुकेश कुमार, विप्रज निगम, त्रिपुराना विजय
Read More Here: