PSL 2025: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट टूर्नामेंट पर भी असर पड़ रहा है। अब इस तनावपूर्ण माहौल के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
Operation Sindoor के बाद भागा-भागा फिर रहा PSL 2025! रावलपिंडी छोड़ नई जगह शिफ्ट हुए सभी मुकाबले, PCB ने लिया बड़ा फैसला?

PSL 2025 Matches Shifted To Karachi: 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया था। जिसमें पीओजेके के साथ पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हवाई हमले किए गए थे। अब इस ऑपरेशन सिंदूर की वजह से पाकिस्तान के क्रिकेट टूर्नामेंट पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। खास तौर पर पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) के मैचों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसल 2025 को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
PSL 2025 के बाकी मैच अब कराची में होंगे
पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) के बचे हुए सभी मैच रावलपिंडी से कराची शिफ्ट करने का बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, बुधवार को गद्दाफी स्टेडियम में हुई एक आपात बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया। इस अहम बैठक में पीएसएल फ्रेंचाइजी के मालिक और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के टॉप अधिकारी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि भारत के आतंकवाद विरोधी अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' के चलते बढ़ी सुरक्षा चिंताओं के चलते यह कदम उठाया गया है।
रिशेड्यूल हुआ KK vs PZ मुकाबला
पाकिस्तान सुपर लीग की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी (KK vs PZ) के बीच होने वाला पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) का 27वां मुकाबला स्थगित कर दिया गया है। पीएसएल के बयान के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सभी संबंधित पक्षों से चर्चा के बाद यह फैसला लिया। यह मैच 8 मई को खेला जाना था, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है। पीसीबी जल्द ही इस मुकाबले की नई तारीख घोषित की जाएगी।

इन ठिकानों पर चलाया गया था ऑपरेशन सिंदूर
7 मई को भारतीय सेना ने 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी संगठनों को करारा जवाब दिया है। ये हमले बहावलपुर, मुरीदके, तेहरा कलां, सियालकोट, बरनाला, कटोली (दो ठिकाने) और मुजफ्फराबाद (दो ठिकाने) में किए गए। कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के तीन, जैश-ए-मोहम्मद के चार और हिजबुल मुजाहिदीन के दो ठिकाने ध्वस्त किए गए हैं।
Read More Here: