पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा थी कि तमीम इकबाल चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को आधिकारिक रूप से अलविदा कह दिया।
सोशल मीडिया पर किया संन्यास का ऐलान
तमीम ने शुक्रवार को फेसबुक पर लिखा, "मैं लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हूं और अब यह दूरी खत्म नहीं होगी। मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो चुका है। मैं काफी समय से इस पर विचार कर रहा था। चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर, मैं नहीं चाहता कि मेरी चर्चा से टीम का ध्यान भटके। इसी वजह से मैंने काफी पहले राष्ट्रीय अनुबंध से खुद को अलग कर लिया था।"
उन्होंने आगे लिखा, "जो खिलाड़ी एक साल से बीसीबी के अनुबंध में नहीं है, उसके बारे में इस तरह की अटकलें बेमानी हैं। हर क्रिकेटर को अपने भविष्य के फैसले लेने का अधिकार है, और मैंने इस पर सोचने के लिए समय लिया। अब मुझे लगता है कि फैसला लेने का सही समय आ गया है। कप्तान नजमुल हुसैन ने मुझसे ईमानदारी से वापसी की गुजारिश की थी और मैंने चयन पैनल से भी बात की। मैं आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया, लेकिन मैंने अपने दिल की सुनी।"
तमीम का शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर
तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए 243 वनडे मैचों की 240 पारियों में 8357 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 70 मैचों की 134 पारियों में 5134 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, टी20I में तमीम ने 78 मैचों में 1758 रन बनाए और एक शतक भी जड़ा।