ICC Champions Trophy 2025 Both Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (2025 ICC Champions Trophy) के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं। अब कल यानी 04 मार्च, मंगलवार से टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड व ग्रुप-बी से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई है। तो आइए जानते हैं कि टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल कब और कहां खेले जाएंगे। इसके अलावा मुकाबलों को आप कहां लाइव देख पाएंगे।

Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल मैच

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल दुबई में और दूसरा पाकिस्तान की सरजमीं पर खेला जाएगा। बताते चलें कि टूर्नामेंट तो पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा है, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है। इस कारण पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा, जिसमें टीम इंडिया नजर आएगी। अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचती है, तो फाइनल भी दुबई में ही खेला जाएगा।

Champions Trophy 2025 का पहला सेमीफाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में कल यानी 04 मार्च, मंगलवार को खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर में 2:30 बजे से होगी, जबकि टॉस 2 बजे होगा।

कहां देखें लाइव?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के जरिए होगी।

Champions Trophy 2025 का दूसरा सेमीफाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 05 मार्च, बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से होगी, जबकि टॉस 2 बजे होगा।

कहां देखें लाइव?

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के जरिए होगी।

Read more:

कांग्रेस नेता ने भारतीय कप्तान Rohit Sharma को बोल दिया 'मोटा', अब BCCI से मिला करारा जवाब; जानें क्या है पूरा मामला

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।