'ये आपके घर की टीम है क्या', फखर जमां के बाहर होने के बाद पूर्व पाक दिग्गज ने PCB के मेडिकल स्टाफ पर उठाए सवाल

ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुछ खास नहीं रहा है। अब गुरुवार को सिडनी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले अहम मैच से पहले Fakhar Zaman इंजरी के

author-image
By Sonam Gupta
New Update
'ये आपके घर की टीम है क्या', फखर जमां के बाहर होने के बाद पूर्व पाक दिग्गज ने PCB के मेडिकल स्टाफ पर उठाए सवाल

ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुछ खास नहीं रहा है। अब गुरुवार को सिडनी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले अहम मैच से पहले Fakhar Zaman इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए और उनकी जगह मोहम्मद हारिस को साथ जोड़ा गया है। ये बदलाव देखकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल ने PCB की मेडिकल टीम पर निशाना साधा है।

'ऑस्ट्रेलियाई मैदान में उसके नाम के स्टैंड होंगे', कोहली के विराट प्रदर्शन के बाद वायरल हुआ Dhoni का पुराना वीडियो

मेडिकल टीम को हटा देना चाहिए

publive-image

दुबई में टी20 एशिया कप फाइनल के दौरान फील्डिंग करते समय Fakhar Zaman के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वह पूरी तरह फिट नहीं हुए थे, मगर फिर भी उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया। जहां, नीदरलैंड के खिलाफ हुए मैच में फिर Fakhar Zaman को चोट लगी थी। जिसके बाद अब वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर PCB की मेडिकल टीम पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, 

“फख़र का कोई कुसूर नहीं है। मेडिकल पैनल से पूछना चाहिए, सिलेक्टर्स से पूछना चाहिए, कैप्टन और से भी पूछना चाहिए। ये पाकिस्तान की टीम है, कोई डोमेस्टिक वाली टीम नहीं है कि अपनी मर्जी का कुछ भी कर ले। मेडिकल पैनल को बर्खास्त किया जाना चाहिए।“

Virat Kohli की फेक फील्डिंग के चलते भारत के हाथ से निकल सकता था मैच, जानिए क्या कहता है ICC का नियम

PCB पर भी साधा निशाना

publive-image

Fakhar Zaman ने नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए 16 गेंदों पर 20 रनों की अहम पारी खेली थी। लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अहम मैच से पहले हुए इस बदलाव का टीम को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। कामरान अकमल ने आगे पीसीबी को भी रडार पर लिया और टीम सिलेक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा, 

“मैं तो पीसीबी से पूछना चाहता हूं कि मेडिकल पैनल को किस बुनियाद पर रखा गया है। आपको इंजरी के बारे में नहीं पता, आप इंजर्ड प्लेयर्स को स्क्वाड में रख रहे हो। ये क्या कोई घर की टीम है कि कोई इंजर्ड हो, फिर भी हिस्सा बनेगा। जो फिट रहते हैं, जो डोमेस्टिक में अच्छा करते हैं, उनपर तो बहुत एलिगेंस लगाते हैं। अगर वो फिटनेस टेस्ट पास ना करे, तो उसे घर भिजवाने की बात करते हैं। तो पाकिस्तान टीम में ऐसा क्यों नहीं होता?”
 

Latest Stories