IND vs SA: मुश्किल परिस्थितियों में फिर चमका सूर्या, 40 गेंदों में खेली तूफानी पारी; अफ्रीका को 134 का लक्ष्य

टी20 वर्ल्ड कप में आज टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया ने अफ्रीका को जीत के लिए 134 रन का टारगेट दिया है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 का स्कोर बनाया। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IND vs SA: मुश्किल परिस्थितियों में फिर चमका सूर्या, 40 गेंदों में खेली तूफानी पारी; अफ्रीका को 134 का लक्ष्य

टी20 वर्ल्ड कप में आज टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया ने अफ्रीका को जीत के लिए 134 रन का टारगेट दिया है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 का स्कोर बनाया। 

ये भी पढ़ें- IND Vs SA: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 विश्वकप में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

लुंगी ने मचाया हाहाकार

publive-image

टीम की शुरुआत खराब रही और 5वें ओवर में लुंगी एंगिडी ने कप्तान रोहित शर्मा (15) और उप-कप्तान केएल राहुल (9) को आउट कर साउथ अफ्रीका को जोरदार शुरुआत दिलाई। 

अपने अगले ही ओवर में एंगिडी ने इन-फॉर्म विराट कोहली (12) का विकेट लेकर टीम इंडिया के खेमे में खलबली मचा दी। इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे दीपक हुड्डा 3 गेंदों में बिना खाता खोले एनरिक नॉर्ट्ज की गेंद पर आउट हुए। 

अपने स्पेल के तीसरे ओवर में लुंगी एंगिडी ने हार्दिक पांड्या (2) को चलता किया। फाइन लेग पर कगिसो रबाडा ने पांड्या का शानदार कैच पकड़ा। हार्दिक के विकेट के साथ ही भारत की आधी टीम 49 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई।

सूर्या ने पारी को संभाला

publive-image

49 पर 5 विकेट खोने के बाद सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी को संभाला। मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने 30 गेंदों पर अपने T20I करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया। छठे विकेट के लिए दिनेश कार्तिक और सूर्या ने 40 गेंदों पर 52 रन जोड़े। इस साझेदारी को वेन पार्नेल ने कार्तिक को आउट कर तोड़ा। वह 15 गेंदों में केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

19वें ओवर की पहली गेंद पर पार्नेल ने आर अश्विन (7) और पांचवीं गेंद पर सूर्यकुमार यादव (68) को आउट किया। सूर्या ने 40 गेंदों 170 के स्ट्राइक रेट से आतिशी पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। 

ये भी पढ़ें- PAK Vs NED: टी20 विश्वकप 2022 में पाकिस्तान ने पहली बार चखा जीत का स्वाद, नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

publive-image

IND: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

SA: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिली रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एंगिडी।

Latest Stories