PAK vs NED: टी20 विश्वकप 2022 में पाकिस्तान ने पहली बार चखा जीत का स्वाद, नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया

टी20 विश्वकप 2022 का 29वां मुकाबला आज पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला गया। पर्थ स्टेडियम, पर्थ में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
PAK vs NED: टी20 विश्वकप 2022 में पाकिस्तान ने पहली बार चखा जीत का स्वाद, नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया

Pakistan vs Netherlands, PAK vs NED, T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का 29वां मुकाबला आज पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला गया। पर्थ स्टेडियम, पर्थ में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 91 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 13.5 ओवर में 95 रन बनाकर 6 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। टूर्नामेंट में पाकिस्तान की यह पहली जीत है। इससे पहले उन्हें भारत और जिम्बाब्वे के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

publive-image

शादाब ने चटकाए 3 विकेट

पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड को तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज स्टीफ़न मायबर्ग 11 गेंदों पर 6 रन बनाकर कैच आउट हुए। इसके बाद मैक्स ओडॉड का साथ देने के लिए बास डी लीड आए। छठा ओवर करने आए हारिस रऊफ की 5वीं गेंद पर लीड घायल हो गए। रऊफ की गेंद से उनकी दाहिनी आंख के पास कट लग गया। इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। 7वें ओवर की पहली गेंद पर टीम का दूसरा विकेट गिरा। टॉम कूपर 1 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद मैक्स ओडॉड ने 8, कॉलिन एकरमैन ने 27, स्कॉट एडवर्ड्स ने 15, रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे ने 5, टिम प्रिंगल ने 5, फ्रेड क्लासेन ने 0 और वैन मीकेरेन ने 7 रन बनाए। लोगान वैन बीक 6 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने 3, मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2 और शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

publive-image

रिजवान ने बनाए 49 रन

92 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को कुछ खास शुरुआत नहीं मिली। दूसरी ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान बाबर आजम का विकेट गिरा। उन्होंने 5 गेंदों पर 4 रन बनाए। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और फखर जमान के बीच दूसरे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी हुई। 8वें ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा।

जमान 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 13वे ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा। मोहम्मद रिजवान ने 39 गेंदों पर 49 रन बनाए। इसके बाद शान मसूद ने 12 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद 6 और शादाब खान 4 रन बनाकर नाबाद रहे। नीदरलैंड की ओर से ब्रैंडन ग्लोवर ने 2 और पॉल वैन मीकेरेन ने 1 विकेट चटकाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।
नीदरलैंड: स्टीफ़न मायबर्ग, मैक्स ओडॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, फ्रेड क्लासेन, ब्रैंडन ग्लोवर, पॉल वैन मीकेरेन।

ये भी पढ़ें: PAK Vs NED: हारिस रऊफ की गेंद पर घायल हुए नीदरलैंड के लीड, अस्पताल ले जाने की आ गई नौबत

Latest Stories