कल से शुरू होगी रवींद्र जडेजा की अग्नि परीक्षा, टीम इंडिया में वापसी से पहले बने इस टीम के कप्तान

टीम इंडिया को अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैच के लिए घोषित की गई टीम में भारत के नंबर 1 ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है, लेकिन उससे पहले उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। इसलिए अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए, वो अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए 24 जनवरी से तमिलनाडु के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी मैच में खेलते नजर आएंगे। 

author-image
By puneet sharma
New Update
कल से शुरू होगी रवींद्र जडेजा की अग्नि परीक्षा, टीम इंडिया में वापसी से पहले बने इस टीम के कप्तान

टीम इंडिया को अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैच के लिए घोषित की गई टीम में भारत के नंबर 1 ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है, लेकिन उससे पहले उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। इसलिए अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए, वो अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए 24 जनवरी से तमिलनाडु के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी मैच में खेलते नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें: ICC ने चुनी 2022 की मेंस T20I टीम, विराट कोहली समेत इन 3 भारतीय क्रिकेटर्स को मिली जगह

रणजी मैच में खेलेंगे जडेजा 

publive-image

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे अरसे बाद मैदान पर उतरते नजर आएंगे। वो एशिया कप के बाद से अपनी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। वो रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप B के मैच में सौराष्ट्र की कप्तानी करते नजर आएंगे। वो नियमित कप्तान जयदेव उनादकट की जगह लेंगे, जिन्हें चेतेश्वर पुजारा के साथ इस मैच के लिए रेस्ट दिया गया है। उनादकट ने पिछले 3 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। 

पुजारा और उनादकट का नाम भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में शामिल है। इसलिए उन्हें इस मैच में आराम दिया गया है। सौराष्ट्र की टीम इस समय अपने ग्रुप में टॉप पर है। घरेलू क्रिकेट के इस मैच में रवींद्र जडेजा के खेलने की वजह उनका बीसीसीआई को अपनी फिटनेस साबित करके दिखाना है। 

ये भी पढ़ें: AUSTRALIAN OPEN 2023: मिर्जा-बोपन्ना की जोड़ी दूसरे राउंड का मैच जीती, चौथी सीड गार्सिया हारकर बाहर

लंबे समय से मैदान से दूर हैं जडेजा 

publive-image

रवींद्र जडेजा एशिया कप के दौरान उस समय इंजर्ड हो गए थे, जब वो कुछ गेम एडवेंचर्स ट्राई कर रहे थे। तब वो अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे। उसके बाद से उनकी मैदान पर वापसी नहीं हुई थी। उन्होंने एशिया कप तो मिस किया ही, साथ ही टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए। इसका खामियाजा उनके साथ-साथ टीम को भी उठाना पड़ा। 

उसके बाद उनका नाम बांग्लादेश दौरे पर भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण वो उस दौरे पर नहीं जा सके। बाद में सौरभ कुमार को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उनका नाम टीम में शामिल किया गया है।  

ये भी पढ़ें:ईशान और गिल के बाद अब ये 5 खिलाड़ी भी वनडे में जल्द लगा सकते हैं दोहरा शतक, तीसरा नाम कर देगा हैरान

तमिलनाडु के खिलाफ मैच के लिए सौराष्ट्र की टीम - 

हार्विक देसाई (w), चिराग जानी, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वसावदा, समर्थ व्यास, प्रेरक मांकड़, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, रवींद्र जडेजा (c), चेतन सकारिया, युवराज सिंह डोडिया, नवनीत वोरा, जय गोहिल, देवांग करमता, तरंग गोहेल, पार्थ भुत, स्नेल पटेल और कुशांग पटेल। 

* चेतेश्वर पुजारा और जयदेव उनादकट को इस मैच में आराम दिया गया है। 

Latest Stories