PAK vs NZ: नसीम शाह के बाद रिजवान पड़े न्यूजीलैंड पर भारी, पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीता पहला मुकाबला

कराची में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। मेजबान टीम के सामने 256 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 48.1 ओवर के खेल में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

author-image
By admin
New Update
PAK vs NZ: नसीम शाह के बाद रिजवान पड़े न्यूजीलैंड पर भारी, पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीता पहला मुकाबला

कराची में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। मेजबान टीम के सामने 256 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 48.1 ओवर के खेल में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

बाबर-रिजवान का बोला बल्ला

पाकिस्तान की जीत में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का बल्ला जमकर बोला। बाबर ने जहां 82 गेंदों पर 66 रन बनाए, तो रिजवान ने मैच फिनिश करते हुए 86 गेंदों पर नाबाद 77 रन की पारी खेली। इस पारी में स्टार विकेटकीपर ने 6 चौके और 1 छक्का भी जमाया। 

बाबर के वनडे करियर का 22वां और रिजवान का छठा अर्धशतक रहा। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े थे। पाक कैप्टन बाबर के आउट होने के बाद टीम में वापसी कर रहे हारिस सोहेल ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 23 गेंदों पर 32 रन बनाए। वहीं आगा सलमान 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

इससे पहले ओपनर इमाम-उल-हक (11) और फखर जमां 56 रन बनाकर आउट हुए थे। फखर ने आउट होने से पहले अपनी 14 अर्धशतकीय पारी में 7 चौके जमाए थे। कीवी टीम की ओर से माइकल ब्रेसवेल को 2 विकेट मिले।

ये भी पढ़ें- शराब की लत ने पहुंचाया रिहैब सेंटर, फिल्मों में भी आजमाया हाथ.. अब BCCI ने बना दिया टीम इंडिया का सिलेक्टर

न्यूजीलैंड ने किया निराश

कराची वनडे की शुरुआत पाकिस्तान के टॉस जीतकर बॉलिंग करने के साथ हुई थी। पाक का फैसला सही साबित हुआ और पहले ही ओवर में डेवोन कॉनवे गोल्डन डक पर आउट हो गए। उनको नसीम शाह ने बोल्ड किया। फिन एलन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

मेहमान टीम की ओर से माइकल ब्रेसवेल (43) टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा टॉम लाथम ने 42 रन बनाए। पूरी टीम 50 ओवर में 255-9 का स्कोर ही बना सकी। 

न्यूजीलैंड को सस्ते में समेटने का काम युवा पेसर नसीम शाह ने किया। शाह ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 57 रन देकर 5 विकेट अपनी झोली में डाले। 19 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कॉनवे (0), ग्लेन फिलिप्स (37), ब्रेसवेल (43), मिचेल सेंटनर (21) और अपना पहला मैच खेल रहे हेनरी शिपली (0) को आउट किया। 

publive-image

वनडे में नसीम शाह ने दूसरी बार एक पारी में 5 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय बुधवार, 11 जनवरी को कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर ने अचानक किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

Latest Stories