NZ vs IND: सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... 1, 2 या 3 नहीं मैच में बने इतने रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने भी रचा इतिहास

शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कमाल की पारी खेलते हुए 51 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए। उनके T20I करियर का ये दूसरा शतक रहा। इस शतक के साथ उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगा दी। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
NZ vs IND: सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... 1, 2 या 3 नहीं मैच में बने इतने रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने भी रचा इतिहास

दूसरे टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है। कीवी टीम के सामने 192 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 18.5 ओवर के खेल में 126 पर ऑल-आउट हो गई। कप्तान केन विलियमसन (61) टॉप स्कोरर रहे। दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 191/6 का स्कोर बनाया था। सूर्यकुमार यादव ने मेजबान टीम के गेंदबाजों की खूब धुलाई की और नाबाद 111 रन बनाए।

भारत बनाम न्यूजीलैंड के इस रोमांचक मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बने। आइए डालते हैं, सभी पर एक नजर- 

SKY जैसा कोई नहीं

publive-image

शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कमाल की पारी खेलते हुए 51 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए। उनके T20I करियर का ये दूसरा शतक रहा। इस शतक के साथ उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगा दी। 

  1. ये तीसरा मौका रहा जब आखिरी के 5 ओवरों में सूर्यकुमार यादव ने 50+ रन बनाए हो। 
  2. इसी साल जुलाई में सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम के मैदान पर 117 रन की पारी खेली थी। 
  3. सूर्यकुमार एशिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने SENA देशों में दो शतक लगाए हो।
  4. सूर्यकुमार यादव (111)* T20I में किसी भारकीय खिलाड़ी का ये चौथा सबसे बढ़िया व्यक्तिगत स्कोर रहा।
  5. इस साल यादव T20I की 30 पारियों में 48 की औसत और 188.37 के स्ट्राइक रेट से कुल 1151 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 9 अर्धशतक देखने को मिले।
  6. T20I में विदेशी मैदानों पर भारत की ओर से ये आठवां शतक रहा।
  7. इस कैलेंडर ईयर में सूर्या ने सातवीं बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। उनसे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली (6 अवॉर्ड, 2016) के नाम पर दर्ज था।

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत-उर्वशी रौतेला के रिश्ते पर शुभमन गिल ने किया बड़ा खुलासा, बताया साथी खिलाड़ी कैसे छेड़ते हैं

साउदी ने ली हैट्रिक

publive-image

अनुभवी कीवी पेसर टिम साउदी ने भारत की पारी के आखिरी ओवर में शानदार हैट्रिक ली। उन्होंने तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या, चौथी पर दीपक हुड्डा और पांचवीं पर वाशिंगटन सुंदर के विकेट चटकाए। 

  1. T20I में उनकी ये दूसरी हैट्रिक रही। इससे पहले 2010 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ये कारनामा किया था। 
  2. लसिथ मलिंगा के बाद साउदी दुनिया के सिर्फ दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में कम से कम दो हैट्रिक ली हो।
  3. न्यूजीलैंड की ओर से T20I हैट्रिक लेने वाले साउदी कुल तीसरे गेंदबाज है। उनसे पहले जैकब ओरम (vs श्रीलंका, 2009) और माइकल ब्रेसवेल (vs आयरलैंड, 2022) के नाम आते हैं।

टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

publive-image

दूसरे टी20 के लिए मैदान पर उतरने के साथ ही भारतीय टीम के नाम पर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। दरअसल, इस साल टीम का इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 62वां मैच रहा। इससे पहले एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (61) के नाम पर दर्ज था। 

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम: 

  • 62* - टीम इंडिया, 2022 
  • 61 - ऑस्ट्रेलिया, 2009 
  • 57 - श्रीलंका, 2017 
  • 55 - टीम इंडिया, 2007 
  • 54 - पाकिस्तान, 2013
  • 54 - श्रीलंका, 2012 

अय्यर हुए हिट-विकेट 

publive-image

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इस मैच में नंबर 4 पर खेलने का मौका मिला, लेकिन वो 9 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। अय्यर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर हिट-विकेट आउट हुए। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में हिट-विकेट आउट होने वाले वो चौथे खिलाड़ी बने। 

भारत के लिए हिट-विकेट आउट होने वाले खिलाड़ी (T20Is):

  • 18 - केएल राहुल बनाम श्रीलंका, 2018
  • 18 - हर्षल पटेल बनाम न्यूजीलैंड, 2021
  • 63 - हार्दिक पांड्या बनाम इंग्लैंड. 2022
  • 13 - श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड, 2022*

  मैच में बने कुछ अन्य रिकॉर्ड

publive-image

  1. T20I में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या की ये लगातार चौथी जीत रही। 
  2. दीपक हुड्डा T20Is में लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए।
  3. केन विलियमसन (61) T20I में उनका ये 17वां और भारत के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा।
  4. 4/10 T20I में बतौर गेंदबाज दीपक हुड्डा का ये सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा।
  5. दीपक हुड्डा (4/10) T20I में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का न्यूजीलैंड के खिलाफ ये सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा। पिछला प्रदर्शन- जसप्रीत बुमराह 3/12
  6. द्विपक्षीय T20I सीरीज में भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ ये लगातार 9वीं जीत है।

ये भी पढ़ें- भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से दी मात, दीपक हुड्डा ने चटकाए 4 विकेट 

Latest Stories