IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... 1,2, 3 नहीं राजकोट में बना दिए अनगिनत रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज निर्णायक मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला जमकर बोला। सूर्या ने 112* रनों की शतकीय पारी खेलकर स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया और भारत को 229 रनों का लक्ष्य खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... 1,2, 3 नहीं राजकोट में बना दिए अनगिनत रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सीरीज निर्णायक मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला जमकर बोला। सूर्या ने 112* रनों की शतकीय पारी खेलकर स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया और भारत को 229 रनों का लक्ष्य खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि श्रीलंकाई टीम विशाल लक्ष्य के दबाव को नहीं झेल पाई और 16.4 ओवर के खेल में 137 के स्कोर पर ढे़र हो गई। 

भारत ने ये मैच 91 रन से जीता और इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा भी जमा लिया। सूर्या ने अपने इस शतक के साथ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। तो आइए डालते हैं उन शानदार रिकॉर्ड्स पर एक नजर...

ये भी पढ़ें- सूर्या के शतक ने बना दी Saturday Night, कोहली से लेकर मलिंगा तक दी बधाई

publive-image

T20I में दूसरा सबसे तेज शतक 

32 वर्षीय सूर्या ने केवल 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। टी20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का ये दूसरा सबसे तेज शतक रहा। सूर्यकुमार से पहले बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज हैं। रोहित ने 35 गेंदों पर श्रीलंका के ही खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा था। 

T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय: 

  • 35 गेंद- रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका
  • 45 गेंद- सूर्यकुमार यादव बनाम श्रीलंका
  • 46 गेंद- केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज
  • 48 गेंद- सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड
  • 49 गेंद- सूर्यकुमार यादव बनाम न्यूजीलैंड

publive-image

T20I में तीसरा शतक 

सूर्यकुमार यादव का T20I में ये तीसरा शतक रहा। इसके साथ ही वह मिडिल ऑर्डर (बिना ओपनिंग किए) में सबसे ज्यादा T20I शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। सूर्या ने अपने तीनों T20I शतक बिना ओपनिंग किए लगाए हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, साउथ अफ्रीका के रिली राउसो और डेविड मिलर, न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स और टीम इंडिया के केएल राहुल ने दो-दो शतक लगाए हैं।

ये भी पढ़ें- सूर्या के बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगाई श्रीलंका की क्लास, बड़ी जीत के साथ सीरीज की अपने नाम

सबसे ज्यादा 50+ स्कोर 200+ स्ट्राइक रेट के साथ

ये आठवां ऐसा मौका रहा, जब सूर्याकुमार ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया हो। 

  • 8 - सूर्यकुमार यादव (भारत)
  • 6 - ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
  • 6 - एविन लुईस (वेस्टइंडीज)
  • 5 - युवराज सिंह (भारत)
  • 5 - कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)

publive-image

सीरीज डिसाइडर में शतक लगाने वाले सूर्या, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने।

इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले सूर्या पहले भारतीय बने। 

सूर्याकुमार ने अपनी पारी में 9 छक्के लगाए। किसी एक T20I मैच में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा लगाए गए ये दूसरे सबसे ज्यादा छक्के रहे। पहले स्थान पर रोहित शर्मा (10 बनाम श्रीलंका) का नाम आता है। 

45 T20I मैचों में सूर्यकुमार यादव को 10वीं बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

रोहित शर्मा (4) के बाद सूर्यकुमार यादव (3) सबसे ज्यादा T20I शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने।

ये भी पढ़ें- 3 खिलाड़ी जो ऋषभ पंत की जगह बन सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, एक ने बतौर कैप्टन जीता आईपीएल

Latest Stories