NZ vs IND: वेलिंगटन मैच से पहले संजू सैमसन ने नेट्स पर की 'No Look SIX' की बरसात, VIDEO वायरल

शुक्रवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। BCCI ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को No-Look SIX (गेंद को बिना देखे छक्का लगाना) लगाते देखा जा सकता है।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
NZ vs IND: वेलिंगटन मैच से पहले संजू सैमसन ने नेट्स पर की 'No Look SIX' की बरसात, VIDEO वायरल

शुक्रवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन के मैदान पर खेला जाएगा। इस दौरे से टीम इंडिया वर्ल्ड कप की कड़वी यादों को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी।

सीरीज शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने नेट्स पर खूब पसीना बहाया। BCCI ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें टीम के अधिकांश खिलाड़ी लंबे-लंबे छक्के लगाते नजर आए। 

Sanju ने जीता फैंस का दिल 

publive-image

BCCI ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को No-Look SIX (गेंद को बिना देखे छक्का लगाना) लगाते देखा जा सकता है। 

सैमसन के अलावा टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी बिना देखे गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा। सोशल मीडिया पर टीम इस वीडियो को खासा पसंद किया जा रहा है। 

संजू से काफी उम्मीदें 

publive-image

संजू सैमसन की फैन फॉलोइंग भारत में देखते ही बनती है। कीवी दौरे पर फैंस को उनके दमदार प्रदर्शन की आस रहेगी। भारतीय टीम में आईपीएल 2022 के बाद मिले मौकों पर उन्होंने शानदार खेल दिखाया है। 

अभी तक खेले 16 T20I मैचों में संजू ने 135 के स्ट्राइक रेट से कुल 296 रन और 10 वनडे मैचों में 73.50 की औसत से कुल 294 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- Live Streaming: हॉटस्टार या सोनी लिव नहीं यहां देख पाएंगे भारत-न्यूजीलैंड सीरीज, फ्री में ऐसे देख पाएंगे मुकाबले

युवा टीम आएगी नजर 

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को कीवी दौरे के लिए आराम दिया गया है। टी20 सीरीज में टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और वनडे सीरीज में ओपनर शिखर धवन संभालते हुए नजर आएंगे। 

दोनों सीरीज के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम इंडिया का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। 

न्यूजीलैंड दौरे के शेड्यूल

publive-image

  • पहला टी20- 18 नवंबर (के स्टेडियम, वेलिंगटन)
  • दूसरा टी20- 20 नवंबर (बे ओवल, तोरंगा)
  • तीसरा टी20- 22 नवंबर (मैकलीन पार्क, नेपियर)
  • पहला वनडे- 25 नवंबर (ईडन पार्क, ऑकलैंड)
  • दूसरा वनडे- 27 नवंबर (सेडॉन पार्क, हैमिल्टन)
  • तीसरा वनडे- 30 अक्टूबर (हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च)

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 टीम- हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे टीम- शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें- पहले टी20 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया

Latest Stories